- जोधपर विद्युत वितरण निगम की बकाया राशि के चलते काटे कनेक्शन
श्रीगंगानगर. बॉर्डर इलाके के टेलीफोन एक्सचेंज में बिजली बिल बकाया होने के चलते जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से कई कनेक्शन काट दिए गए। इसके चलते इलाके में कई गांवों में टेलीफोन सेवाएं प्रभावित हो गई है।
बीएसएनएल अधिकारियों ने बताया कि कई एक्सचेंज में बिजली बिल बकाया चलने के कारण विद्युत वितरण निगम लि. की ओर से कनेक्शन काटने की सूची भेजी गई थी। इसके बाद अधिकारियों ने निगम अधिकारियों को 31 दिसंबर से पहले बिजली बिलों को जमा कराए जाने को कहा गया था लेकिन इसके बाद भी निगम की ओर से टेलीफोन एक्सचेंज व टावर आदि के बिजली कनेक्शन काटने की शुरूआत कर दी गई।
जिसमें निगम की ओर से पांच हजार रुपए से अधिक के बकाया बिजली कनेक्शन काटने के निर्देश जारी कर दिए थे। इसके बाद कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। जिसमें चूनावढ़, 15, 19 जेड़, दो सी छोटी में टेलीफोन एक्सचेंज के कनेक्शन काट दिए गए। इससे बॉर्डर इलाके के चूनावढ़, 12 जी, 19 जेड, मिर्जेवाला, दौलतपुरा, कोनी, फतूही, हिन्दूमलकोट व ओडक़ी में टेलीफोन सेवाएं प्रभावित हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि इन इलाके में 24 दिसंबर को एक्सचेंज के कनेक्शन काटे गए। जिनमें लगी बैटरियां भी जवाब दे गई। इसके बाद जनरेटरों से भी बैटरियों को चार्ज करने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी।
प्रभावित हुए इतने टेलीफोन
- बीएसएनएल अधिकारियों ने बताया कि एक्सचेंज में बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद सेवाएं प्रभावित हुई है। जिसमें 19 जेड, मिर्जेवाला, दौलतपुरा, फतूही, कोनी, हिन्दूमलकोट व ओडकी में करीब ढ़ाई सौ टेलीफोन प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा कई जगह लीज लाइन, साइबर इंटरनेट, हिन्दूमलकोट, फतूही में रेलवे को दी गई लीज, थानों व बैंकिंग इंटरनेट प्रभावित हुआ है।
पहले चोरियां अब कनेक्शन कट रहे
- बीएसएनएल एक्सचेंज में पिछले दिनों लगातार हुई चोरी के बाद टेलीफोन व इंटरनेट सेवाएं प्रभावित हो गई थी। इस दौरान ग्रामीण इलाके में कई एक्सचेंज में लगातार चोरी की वारदात हुई थी। अब बकाया के चलते निगम की ओर से कनेक्शन काटे जाने की प्रक्रिया चल रही है।
इनका कहना है
- टेलीफोन एक्सचेंज के चार जगह कनेक्शन काटे गए थे। इसके लिए जल्द ही बकाया भुगतान का पत्र निगम को भेजा गया है। जो अब काटे गए कनेक्शन जोडऩे की कार्रवाई कर रहे हैं। इससे कई जगह बीएसएनएल की सेवाएं प्रभावित हुई है।
- ओमप्रकाश, एजीएम, बीएसएनएल श्रीगंगानगर
- बीएसएनएल की ओर से कई जगह दो बिल जाने के बाद भी राशि जमा नहीं कराई गई, इसलिए चार जगह के कनेक्शन काट दिए गए थे। अब एजीएम ने 31 दिसंबर तक राशि जमा कराने की बात कही है। इस पर सोमवार शाम को कनेक्शन जोडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यदि बिल जमा नहीं होंगे तो फिर कनेक्शन काटे जाएंगे।
- कुलवीर सिंह संधू, एक्सईएन जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. श्रीगंगानगर