31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : होटल के कमरे में जुआ खेलते दस जने गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने सोमवार दोपहर शहर के रविंद्र पथ स्थित साहिल होटल में दबिश देकर वहां कमरे में जुआ खेलते हुए दस जनों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
arrested accused

arrested accused

श्रीगंगानगर.

कोतवाली पुलिस ने सोमवार दोपहर शहर के रविंद्र पथ स्थित साहिल होटल में दबिश देकर वहां कमरे में जुआ खेलते हुए दस जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 39 हजार 500 रुपए की राशि जब्त की है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर को थाने पर सूचना मिली थी कि रविंद्र पथ स्थित साहिल होटल के कमरा नंबर 313 में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया और होटल में प्रवेश की अनुमति ली गई। इसके बाद कोतवाली के उपनिरीक्षक संदीप शर्मा के नेतृत्व में पुलिस जाब्ते ने होटल में छापे की कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस को कमरा नंबर 313 में जुआ खेलते हुए दस जने मिले।

पुलिस ने टोहना हरियाणा निवासी अमित पुत्र अमर, गांव श्यामसिंहवाला लालगढ़ जाटान निवासी विजय पुत्र कैलाश, अर्जुन कॉलोनी एसएसबी रोड निवासी गोविंद्र पुत्र प्रताप, एसएसबी रोड मनोज पुत्र नंदकिशोर, भूप कॉलोनी निवासी पवन पुत्र श्यामलाल, चक तीन ईछोटी निवासी कालू पुत्र सुरेश, भूप कॉलोनी निवासी रवि पुत्र राजकुमार, चक तीन ई छोटी निवासी उदयसिंह पुत्र राजपाल सिंह, अशोक नगर निवासी हरीश पुत्र सोमनाथ, एसएसबी रोड निवासी आकाश पुत्र पप्पूराम व अर्जुन नगर निवासी लक्ष्मण पुत्र भंवरलाल को गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई के दौरान जब पुलिसकर्मी आरोपितों को पकड़कर होटल से बाहर लेकर आए तो वहां देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने आरोपितों से 39 हजार 500 रुपए की नकदी व ताश के पत्ते बरामद किए हैं।


कई घंटे चली कार्रवाई

- पुलिस के दबिश देने के बाद होटल के कमरे में एक बजे से दोपहर करीब तीन बजे तक पुलिस कार्रवाई में जुटी रही। इसके बाद थाने में भी पुलिस को नोट गिनने व गिरफ्तारी आदि डालने में काफी समय लगा गया। पुलिस टीम इस कार्रवाई में जुटी रही। आरोपितों के मिलने वालों का भी थाने में आना-जाना लगा रहा।

Story Loader