Ten steps, two Ramleela- श्रीगंगानगर में दो संगठन कर रहे हैं दो रामलीलाओं का मंचन
श्रींगंगानगर। जिला मुख्यालय पर सुखाडि़या सर्किल के आसपास महज दस कदम में दो रामलीलाओं का मंचन किया जा रहा है। दर्शकों के लिए इन दोनेां रामलीलाओं को देखने की सुविधा है। लेकिन आयोजको का पसीना निकल रहा है। रामलीला मैदान में श्रीहनुमान राम नाटक समिति की ओर से आयोजित दिव्य रामलीला के पांचवें दिन सोमवार को सीता स्वयंवर ओर जनक दरबार का मंचन प्रभावी रहा। शिव धनुष को उठाकर इसकी प्रत्यया चढ़ाने के लिए कई राजाओं के आने, महर्षि विश्वामित्र के साथ राम-लक्ष्मण का मिथिला नगरी में प्रवेश करने, सीता की सखियाें के मंगल गीत गाने, सीता का भगवान श्रीराम के गले में वरमाला डालने के दृश्यों को देखकर दर्शकों ने जयश्रीराम के जयघोष लगाए। इन दौरान विभिन्न अभिनय की मुद्रा में कलाकार राम खुराना, राकेश श्रीवास्तव, राकेश, संजय बतरा, रवि डाबला, राजेश बवेजा, निरंजन अग्रवाल, वीना चौहान, जय बागड़ी आदि शामिल थे।
इधर, सेठ गोपीराम गोयल की बगीची में श्री रामलीला सेवा समिति की ओर से मंचित हाईटेक रामलीला में सोमवार रात दर्शक जब हैरान रह गए जब राक्षसनी ताड़का हवा में लहराते हुए आई,जिसका राम-लक्ष्मण वध कर देते हैं।इस प्रसंग को देखने के लिए पूरा पंडाल भर गया। इससे पहले राक्षस संहार के लिए राजा दशरथ से विश्वामित्र द्वारा राम-लक्ष्मण को लेकर जाने से हुई। ताड़का सहित सभी राक्षसों के वध के बाद सुबाहू-मारीच वध, आहिल्या उद्धार, पुष्प वाटिका में राम और सीता का प्रथम दृष्टमिलाप, श्रीराम द्वारा धनुष तोड़ना और सीता स्वयंवर प्रसंगों को बखूबी मंचित किया। परशुराम-लक्ष्मण संवाद पर खूब तालियां बजीं। मंगलवार को मुख्य आकर्षण भगवान श्री राम की बारात का रहेगा।