बादल गरजे, घने बादल छाए और कुछ जगह मामूली बूंदाबांदी हुई। इससे गर्मी का असर कम और मौसम खुशगवार हो गया।
क्षेत्र में मंगलवार तड़के बदले मौसम के मिजाज ने किसानों एवं धान मंडी के व्यापारियों को एक बार डराया लेकिन फिर भाया। बादल गरजे, घने बादल छाए और कुछ जगह मामूली बूंदाबांदी हुई। इससे गर्मी का असर कम और मौसम खुशगवार हो गया।
कई दिनों से तापमान बढऩे से फसलें परिपक्व हो गई है और किसानों ने कटाई एवं निकालने का काम तेज कर दिया है। धान मंडियों में सरसों एवं जौ के बाद गेहूं, चना की आवक भी शुरू हो गई है।
जिले में कई जगह ऐसी भी रही जहां एक-दो अंगुल वर्षा हुई है, ऐसे में वहां फसल काटने एवं निकालने का काम एक बार थमा है। कृषि विभाग के अनुसार उसके पास अभी तक किसी नुकसान की जानकारी नहीं आई है।
रबी में इस बार अभी तक रब की मेहर रही है, कुदरत बस यूं ही साथ दे। फसलों की स्थिति अच्छी है, अब वाजिब दाम का मिलना सुनिश्चित होना चाहिए।
डॉ. तेजप्रताप सिंह सन्धू, प्रगतिशील किसान, चक 3 वाई।