
प्रतीकात्मक तस्वीर
Rajasthan News: अनूपगढ़ के टिब्बी क्षेत्र के गांव कुलचंद्र के एक घर में रविवार रात अपने आप स्टार्ट हुए ट्रैक्टर ने आंगन में चारपाई पर सो रहे एक व्यक्ति तथा आंगन में बैठे दो मेमनों को रौंद दिया। इससे मेमनों की तो मौके पर ही मौत हो गई जब कि रौंदने से गंभीर घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस सबंध में पुलिस ने मृतक के पुत्र के सूचना पर मर्ग दर्ज की है। पुलिस के अनुसार सतपाल पुत्र लखाराम निवासी वार्ड दो कुलचन्द्र ने सूचना दी कि उसके पिता लखाराम पुत्र निराणाराम रविवार रात्रि में घर के आंगन में चारपाई पर सोए थे जबकि बाकी सदस्य मकान की छत पर सो रहे थे। उसके पिता की चारपाई से करीब 20-25 फीट की दूरी पर उनका ट्रैक्टर खड़ा था।
रात्रि के करीब 11 बजे ट्रैक्टर अपने आप स्टार्ट हो गया तथा आंगन में बैठे दो मेमनों को रौंदता हुआ सोए हुए लखाराम की चारपाई पर चढ़कर बंद हो गया। शोर सुनकर सभी मौके पर पहुंचे तथा लखाराम को ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर हनुमानगढ़ के चिकित्सालय में भर्ती करवाया। वहां से उन्हे श्री गंगानगर रैफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
Published on:
23 Apr 2025 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
