30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात को अपने आप ही स्टार्ट हो गया ट्रैक्टर, खाट पर सो रहे शख्स को रौंदकर हुआ बंद, युवक और 2 मेमनों की हुई दर्दनाक मौत

11 बजे ट्रैक्टर अपने आप स्टार्ट हो गया तथा आंगन में बैठे दो मेमनों को रौंदता हुआ सोए हुए लखाराम की चारपाई पर चढ़कर बंद हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: अनूपगढ़ के टिब्बी क्षेत्र के गांव कुलचंद्र के एक घर में रविवार रात अपने आप स्टार्ट हुए ट्रैक्टर ने आंगन में चारपाई पर सो रहे एक व्यक्ति तथा आंगन में बैठे दो मेमनों को रौंद दिया। इससे मेमनों की तो मौके पर ही मौत हो गई जब कि रौंदने से गंभीर घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई।

इस सबंध में पुलिस ने मृतक के पुत्र के सूचना पर मर्ग दर्ज की है। पुलिस के अनुसार सतपाल पुत्र लखाराम निवासी वार्ड दो कुलचन्द्र ने सूचना दी कि उसके पिता लखाराम पुत्र निराणाराम रविवार रात्रि में घर के आंगन में चारपाई पर सोए थे जबकि बाकी सदस्य मकान की छत पर सो रहे थे। उसके पिता की चारपाई से करीब 20-25 फीट की दूरी पर उनका ट्रैक्टर खड़ा था।

रात्रि के करीब 11 बजे ट्रैक्टर अपने आप स्टार्ट हो गया तथा आंगन में बैठे दो मेमनों को रौंदता हुआ सोए हुए लखाराम की चारपाई पर चढ़कर बंद हो गया। शोर सुनकर सभी मौके पर पहुंचे तथा लखाराम को ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर हनुमानगढ़ के चिकित्सालय में भर्ती करवाया। वहां से उन्हे श्री गंगानगर रैफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : ज्वैलरी शोरूम में पहुंचकर बदमाशों ने कस्टमर पर तान दी बंदूक, लूटे आधा किलो सोने के जेवर, बम फटने से मची अफरा-तफरी