पत्रिका में शनिवार के अंक में प्रकाशित समाचार ’25 दिन बीतने के बावजूद महामहिम का शोक खत्म नहीं, फिर नहीं फहराया तिरंगाÓ से जिला प्रशासन हरकत में आया और यूआईटी अधिकारियों को तत्काल भारत माता चौक पर उतरवाए गए राष्ट्रीय ध्वज को फिर से लगाने के निर्देश दिए। न्यास प्रशासन की टीम ने इसकी पालना भी कर दी।
यह ध्वज एक सौ फीट ऊंचे पोल पर फिर से लहराया तो राहगीरों ने कुछ पल खड़े होकर सैल्यूट किया। ज्ञात रहे कि आठ मार्च को पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह के निधन होने पर राज्य सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाना था लेकिन भारत माता चौक पर एक सौ फीट ऊंचे इस ध्वज के पोल में यह सिस्टम नहीं है कि ध्वज को आधा झुकाया जा सके।
ठेकेदार ने इस ध्वज को ही उतरवा दिया। इस तिरंगे को 14 अगस्त 2018 को न्यास के तत्कालीन अध्यक्ष संजय महिपाल ने स्थापित करवाया था। इस राष्ट्रीय ध्वज को स्थापित खर्च करने पर करीब बारह लाख रुपए का बजट खर्च किया गया।
लेकिन इस सिस्टम में ध्वज को आधा झुकने का सिस्टम अब तक अपडेट नहीं कराया गया है। वहीं रात के समय विशेष लाइट करने और बिजली जाने पर जनरेटर की व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है।