समान पात्रता परीक्षा–कड़ाके की सर्दी,दूसरे दिन की पहली पारी का हुआ पेपर
-पहले दिन जिले के 40 केंद्रों पर 70 फीसदी परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 9472 परीक्षार्थी नहीं हुए परीक्षा में शामिल
श्रीगंगानगर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से स्नातक स्तर की समान पात्रता परीक्षा (सीइटी) की दूसरे दिन रविवार का परीक्षा शुरू हुई। कड़ाके की सर्दी में सुबह सुबह जल्दी ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। सुबह नौ बजे से परीक्षा शुरू हो गई।
हालांकि शनिवार को पहली पारी सुबह नौ से 12 बजे शुरू हुई जबकि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी सुबह आठ बजे से पहले ही पहुंच गए। अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर आठ बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। इस कारण सुबह की पारी में डीएवी कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर कुछ अभ्यर्थी निर्धारित समय से कुछ मिनट देरी से आने पर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं मिल पाया। एक बार परीक्षार्थियों ने सर्दी और धुंध की वजह पांच मिनट देरी होने का कारण बताया गया लेकिन गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने इन परीक्षार्थियों की एक नहीं सुनी। सर्दी की वजह से विभाग की गाइड लाइन के अनुसार ही परीक्षार्थियों को विस्तृत जांच कर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया। प्रवेश के लिए भी परीक्षार्थियों की केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइन लगी रही। जिले के 40 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन 31,612 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें दोनों पारियों में 70 फीसदी परीक्षार्थी यानि 22,140 ही परीक्षा में शामिल हुए। जबकि दूसरी पारी दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच हुई। उल्लेखनीय है कि पेपर लीक प्रकरणों को देखते हुए बोर्ड ने 23 जिलों में कोई भी केंद्र निर्धारित नहीं किया है। जबकि बोर्ड ने पेपर आउट,अनियमितता व नकल आदि प्रकरणों की वजह से परीक्षा केंद्रों पर अधिक सख्ती की गई।
शहर में दिन खूब रही पहल-पहल
समान पात्रता परीक्षा (सीइटी) को लेकर शहर में विभिन्न स्कूल और कॉलेजों में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए। परीक्षा का लेकर शहर में दिन भीर खूब भीड़ लगी रही। परीक्षा केंद्रों के बाहर और आस-पास के होटल,ढाबा व पार्कों आदि में परीक्षार्थियों के परिजनों ने रूक कर समय बताया। सर्दी में परीक्षार्थियों के परिजनों को भी काफी परेशानी हुई। कई परीक्षार्थियों के परिजन छोटे-छोटे बच्चे भी लेकर आए।
————–
शहर में जगह-जगह लगा रहा जाम
समान पात्रता परीक्षा को लेकर पहले दिन शनिवार सुबह,दोपहर और शाम 5.30 बजे के बाद जैसे ही परीक्षार्थी परीक्षा देकर बाहर निकले। शहर में एकाएक जगह-जगह जाम लग गया। कई जगह लंबी लाइन टूट ही नहीं रही थी। सुखाडिय़ा सर्किल सहित कई जगह जाम की स्थितियां रही। इस कारण कड़ाके की सर्दी में परीक्षार्थियों,इनके साथ आए परिजनों और आम लोगों को दो-चार होना पड़ा। परीक्षा केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी दूरी तक ऑटों की भीड़ लगी रही। इस कारण वहां से आवागमन प्रभावित हुआ।हालांकि यातायात पुलिस ने व्यवस्था बनाने की कवायद में लगी रही।
निगम की बसों में भी रही खूब भीड़
सीइटी की परीक्षा के कारण राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्य बस स्टैंड पर शनिवार को दिन भर अच्छी-खासी भीड़ लगी रही। शाम को बस में चढऩे को लेकर परीक्षार्थियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कड़ाके की सर्दी की वजह से परीक्षार्थियों को आवगामन में खासी दिक्कत हुई। परीक्षा की वजह से निगम ने श्रीगंगानगर से पदमपुर,रायसिंहनगर,अनूपगढ़,श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ सहित अन्य मार्गों पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया। निगम के अलावा परिवहन निगम और प्राइवेट बसों आदि में यात्री भार अधिक रहा। मुख्य बस स्टैंड,सुखाडिय़ा सर्किल,शिव चौक और चहल चौक सहित कई बस स्टैंड पर परीक्षा देने के लिए आए परीक्षार्थियों की भीड़ रही।
सुबह जल्दी पेपर,रात्रि को यही पर ठहरे
सीइटी की दूसरी पारी की परीक्षा शाम 5.30 बजे समाप्त हुई और रविवार को सुबह की पारी की परीक्षा 9 बजे शुरू होने पर बहुत से परीक्षार्थी शहर के होटल,धर्मशाला और अपने रिश्तेदातों के ठहर गए। सर्दी की वजह से लोगों केा खासी परेशानी से जूझना पड़ा।
फैक्ट फाइल
प्रथम पारी- सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक
सीइटी में पंजीकृत कुल परीक्षार्थी-16008
सीइटी में शामिल हुए परीक्षार्थी-11540
सीइटी में अनुपस्थित रहे परीक्षार्थी-4468
——————–
द्वितीय पारी- दोपहर बाद 2.30 5.30 बजे तक
सीइटी में पंजीकृत कुल परीक्षार्थी-15604
सीइटी में शामिल हुए परीक्षार्थी-10600
सीइटी में अनुपस्थित रहे परीक्षार्थी-5004
————————–
सीइटी की दोनों पारियों का गणित
सीइटी की दोनों पारियों में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी-31612
सीइटी की दोनों पारियों में कुल शामिल हुए परीक्षार्थी-22140
सीइटी की दोनों पारियों में अनुपस्थित रहे परीक्षार्थी-9472