
BJP press confrence in Sriganganagar
श्रीगंगानगर. केंद्र सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर इलाके के मंत्री सुरेंद्रपालसिंह टीटी और विधायक शनिवार को केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए एकत्र तो हुए लेकिन पत्रकारों के सवालों ने उन्हें निरुत्तर कर दिया। सकिज़्ट हाउस में हुई इस पत्रकार वार्ता में पिछले चार वर्ष में पेट्रोलियम पदार्थो की मूल्यवृद्धि सहित एक के बाद एक सवाल पर मंत्री बचाव की मुद्रा में दिखे।
मंत्री टीटी सहित भाजपा जिलाध्यक्ष हरिसिंह कामरा, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसवीर, विधायक राजेंद्र भादू, गुरजंटसिंह बराड़, नगर विकास न्यास अध्यक्ष संजय महिपाल ने भी सवालों के जवाब देने का प्रयास किया लेकिन अधिकांश सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। मंत्री सुरेंद्रपालसिंह टीटी ने शुरुआत उपलब्धियों के बखान के साथ की।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना सहित कई योजनाओं का उल्लेख किया तथा इस संबंध में एक लिखित दस्तावेज भी प्रस्तुत किया। इसके बाद पेट्रोलियम पदार्थो और रसोई गैस की मूल्यवृद्धि का सवाल उठा लेकिन इस पर मंत्री टीटी उचित जवाब नहीं दे पाए।
मंत्री टीटी के नोटबंदी के लाभ गिनाने के दौरान कालाधन बाहर आने के जवाब पर भी पत्रकारों के सवालों ने मंत्री को निरुत्तर कर दिया। जब उनसे कहा गया कि जितना रुपया बैंकों में था, उतना ही जमा हो गया तो कालाधन गया कहां, तो इस सवाल के जवाब पर भी वे मौन साध गए। इलाके में सीवरेेज को उपलब्धि गिनाने के दौरान पत्रकारों ने जब इससे उपजे हालात की बात की तो न्यास अध्यक्ष महिपाल भी इसका जवाब नहीं दे पाए।
रसोई गैस के बढ़ते दामों का भी मंत्री सहित अन्य विधायकों और अधिकारियों के पास संतोषजनक जवाब नजर नहीं आया। दावा छह सीटों पर जीत का इस बीच अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा की स्थिति का सवाल उठा तो सूरतगढ़ के विधायक राजेंद्र भादू का कहना था कि अभी हमारे छह में से चार विधायक हैं लेकिन अगले विधानसभा चुनाव में हम सभी छह सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।
Published on:
27 May 2018 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
