7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: आग से दुकान में रखा सामान जला

बुधवार देर रात्रि की घटना

2 min read
Google source verification
shop burnt by fire

shop burnt by fire

सूरतगढ़ थर्मल। निकटवर्ती ग्राम पंचायत रायांवली में बुधवार देर रात्रि को अज्ञात कारणों से लगी आग से दुकान में रखी राशन सामग्री जल कर खाक हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव के पाबूजी के मंदिर के नजदीक स्थित राजेन्द्र नायक पुत्र हनुमान नायक की परचूनी की दुकान में बुधवार देर रात्रि अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे दुकान में रखी राशन सामग्री पूरी तरहां जल गई। रात्रि 11 बजे के करीब दुकान से धुआं निकलता देख मालिक को सूचित किया गया।

एवम ग्रामीणो की मदद से आग पर काबू पाया। दुकान के अंदर से पास की दुकान में दरवाजा होने के कारण सटी हुई आटा चक्की में रखे साउंड बॉक्स सहित अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचा है। सरपंच कल्पना शर्मा ने बताया कि इसकी सूचना सूरतगढ़ प्रशासन को दी गई है। आग के कारणों का अभी कुछ पता नही चला है।

प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन 2018 शुरू

गजसिंहपुर प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन 2018 के तहत वीरवार को पांचवीं की बोर्ड परीक्षाएं आरंभ हो गई। इस परीक्षा में प्रथम प्रश्न पत्र हिंदी का हुआ, जिसे बच्चों द्वारा आसान बताया गया। परीक्षा देने के उपरांत छात्र-छात्राएं खिले चेहरों के साथ परीक्षा केंद्र से बाहर आए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गजसिंहपुर में पांचवीं बोर्ड परीक्षा संपन्न करवाने के लिए दो परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। राजकीय उच्च बालिका माध्यमिक विद्यालय गजसिंहपुर परीक्षा केंद्र पर 30 परीक्षार्थी वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 167 विद्यार्थी नामांकित है।

परीक्षा से पहले परीक्षा, रेल की पटरियों को पार करने की परीक्षा, प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गजसिंहपुर में पांचवीं बोर्ड परीक्षा देने के लिए 167 परीक्षार्थी नामांकित हैं। इन छोटे-छोटे बच्चों को अपनी जान हथेली पर रखकर तीन पटरियों को पार करके परीक्षा केंद्र तक पहुंचना पड़ता है।

गौरतलब है कि पांचवीं बोर्ड की परीक्षा 10:00 बजे आरंभ होती है , वही 8:45 से 10:15 बजे तक इस रेलवे स्टेशन से करीब तीन रेलवे गुजरती हैं। बच्चों को आठवीं की परीक्षा देने से पहले अपनी जिन्दगीं को महफूज परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की परीक्षा से गुजरना पड़ता है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।