7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: फिल्मी स्टाइल से युवक का अपहरण, बचाव करने आए सिख युवक पर भी हमला

- कृपाण और बचाव का गुस्सा देखकर भाग छूटे कार सवार अपराधी, पुलिस ने की नाकेबंदी - सिख युवक का पर्स छीना और मोबाइल तोडक़र भागे अपह्नणकर्ता

2 min read
Google source verification
sriganganagar boy kidnapping in filmy style

sriganganagar boy kidnapping in filmy style

श्रीगंगानगर। जवाहरनगर इंदिरा वाटिका के मुख्य गेट के सामने उस समय हंगामा मच गया जब एक कार सवार कई युवक आए और फिल्मी स्टाइल से सडक़ किनारे खड़े युवक से एकाएक मारपीट करने लगे। लुहूलुहान युवक को कार के अंदर बिठा लिया और वहां से भागने लगे तो वहां एक सिख युवक ने बचाने का प्रयास किया। तब इन कार सवार अपराधियों ने इस सिख युवक से मारपीट करना शुरू कर दिया। उसका पर्स छीनकर ले गए।

जैसे ही अपहरणकर्ताओं ने अपनी जेब से हथियार निकालकर कोई वारदात करते उससे पहले इस सिख युवक ने अपनी कृपाण निकालकर बोले सो निहाल के जयघोष करते ही जोश भरा। सिख युवक ने अपने सडक़ पर गिरे मोबाइल से इस कार की फोटो भी कर ली। वहां आसपास राहगीर जब तक एकत्र होने लगे तो कार सवार सभी लोग वहां से भाग गए। यह मामला गुरुवार सुबह करीब दस बजे से साढ़े दस बजे का है।

मौके पर पहुंचे मीरा चौकी पुलिस प्रभारी जयकुमार भादू ने इस सिख युवक से पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा लिया और तत्काल पुलिस कंट्रोल से नाकेबंदी कराई। मेरी जान की परवाह नहीं, बचा लो उस युवक को जवाहरनगर सेक्टर एक निवासी गुरजिन्द्र सिंह ने बताया कि वह अपने घर से बाइक लेकर जैसे ही इंदिरा वाटिका के मेन गेट पर पहुंचा तो सामने देखा कि एक कार से उतरे दो युवकों ने सडक़ किनारे खड़े युवक से मारपीट करते हुए बुरी तरह घायल कर दिया और जबरदस्ती कार में डाल रहे थे।

यह देखकर उसका खून खौल गया और उसी समय उसने इन अपहरणकता्रओं से मुकाबला करने लगा। एेसे में अपहरणकर्ताओं ने उससे मारपीट करने लगे। एक जने ने अपनी पेंट से हथियार निकालने लगा तो उसने भी बचाव के लिए कृपाण निकाल ली। उसका पर्स छीन लिया, इस पर्स में करीब बाइस से तेइस हजार रुपए थे। मोबाइल भी हाथापाई में नीचे गिरा जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। उसने हिम्मत नहीं हारी। उसी समय उसके एक परिचित जगदीश को बुलाया।

इस परिचित के मोबाइल से पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर सूचना दी गई। मौके पर मीरा चौकी पुलिस प्रभारी जय कुमार भादू पहुंचे। इसके उपरांत सीआई प्रशांत कौशिक ने संबंधित कार का नम्बर डीटीओ से निकलवाने के लिए अपने अधीनस्थों को आदेश दिया। सीसीटीवी कैमरे फुटेज ने बयां की पूरी हकीकत सीआई प्रशांत कौशिक पुलिस बल के साथ इंदिरा वाटिका के मुख्य गेट पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा लिया। इस पार्क के सामने एक बिल्डिंग में जिम बना हुआ है, वहां एक सीसीटीवी कैमरा लगा था।

इस कैमरे को खंगाला गया तो फुटेज ने पूरी कहानी बयां कर दी। इसमे खुलासा हुआ कि इस कार से बाहर निकलने वाला एक हिस्ट्रीशीटर है, यह पुरानी आबादी का रहने वाला है। इस अपराधी के खिलाफ कोतवाली और सदर थाने में कई मामले दर्ज भी हो चुके है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि एेसे हिस्ट्रीशीटर अपराधी किसी फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट बने हुए है। रिकवरी एजेंट के लिए यह अपहरण की घटना कारित की होगी।