
भारतीय सेना ने लद्दाख की 14 हजार फुट ऊंची पहाडिय़ों पर 100 टी-72 टैंक तैनात किए हैं। ये पहाडिय़ां चीन की सीमा के पास हैं। ये टैंक 1971 की जंग के नायक थे। इन पहाडिय़ों के उस पार चीन की ओर से सेना में इजाफा किए जाने के जवाब में भारतीय सेना ने ऐसा कदम उठाया।
इलाके में तैनात लेफ्टिनेंट जनरल एसके पटयाल ने कहा कि हमें अपनी सीमाओं की रक्षा करनी है। इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास और सेना की तैनाती में इजाफा करने जैसे तमाम काम करने होंगे। पटयाल ने चीन से सटी सीमा पर सेना और रक्षा मंत्रालय द्वारा सड़कों के विकास को लेकर सहमति जताई। चीन इस क्षेत्र को रणनीतिक तौर पर अहम मानता है।
चीन दिखा रहा भारत को आंख
अहम बात यह है कि इस इलाके के कई हिस्सों पर चीन अक्सर अपना दावा जताता रहा है। यही वजह है कि वह लद्दाख इलाके में लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। यही नहीं, कुछ दो साल पहले चीनी सैनिक झंडा लिए सीमा के अंदर तक घुस आए थे।
Published on:
20 Jul 2016 10:03 am
