
weather change farmer problem
रामसिंहपुर, क्षेत्र में बुधवार कोआधी रात के बाद अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ने से यहां के खेतों में पककर तैयार हुई गेंहू व सरसों तथा चने की फसल को निकालने में लगे किसानों की चिन्ताएं बढा दी है। जिससे खेतों में अंधाधुंध काम में लगे किसानों का एक बार काम ठप हो गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात करिबन पौने बारह बजे मौसम में अचानक परिवर्तन हो जाने से बादलों के साथ तेज अंधड़ आने से रात को मशीनों से सरसों व चने की फसल निकाल रहे किसानों का ठप हो गया व गुरूवार सुबह नौ बजे फिर से तेज गर्जना के साथ बादल आ गए तथा बूंदाबांदी शुरू हो जाने व रूक रूक कर तेज हवाओं के चलने से खेंतों में गेंहू की कटाई कर रहे किसानों व सरसों चना निकाल रही मशीनों का बार बार कार्य ठप होता रहा। जिससे मजदूरी पर काम करने वाले लोग भी प्रभावित हुए।
यहां के किसान कालूराम धायल, राकेश बिरट, कृष्णलाल वर्मा, बिटूसिंह, भैरोसिंह व स्वरूपसिंह आदि लोगों ने बताया कि इस समय मौसम का मिजाज बिगड़ने से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। बारिस व अंधड़ तथा तेज हवाओं के चलने से काटकर इक्कठी की गई फसल भीग जाएगी व खड़ी फसल आडी गिरेगी तथा अंधड़ से किसानों का काम प्रभावित होने से मजदूरों की मजदूरी लगेगी। जिससे यहां के किसानों की चिन्ताएं बढ गई है।
गुरूवार को बार बार बदला मौसम
बुधवार रात को मौसम बिगड़ने से क्षेत्र में अंधड़ आने से किसानों के खेतों में चल रहे थ्रेसर रूक गए। जिससे मशीनों पर आए मजदूरों को खाली बैठे रहने की भी किसानों को मजदूरी चुकानी पड़ी। वहीं दूसरी ओर मौसम खराब होने से गुरूवार को मौसम की मार को देखते हुए गेंहू की कटाई व सरसों चनों की कढाई के लिए मंहगे रेटों मे मजदूर किए गये। लेकिन सुबह नौ बजे फिर से तेज गर्जना के साथ बादल आने व तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू होने से मजदूरों व मशीनों का काम रूक गया। उसके बाद दोपहर बारह बजे व शाम तीन बजे बार बार मौसम का मिजाज बदलता रहने से यहां के किसान परेशान हो गए।
Published on:
05 Apr 2018 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
