30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाधित सप्लाई से रुष्ट ग्रामीणों ने लगाया धरना, जेईएन का घेराव

गांव खानूवाली में पिछले चार दिनों से पेयजल सप्लाई बाधित होने व वाटर वक्र्स के फिल्टर सही नहीं होने को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को वाटर वक्र्स में धरना लगा दिया।

2 min read
Google source verification
demonstration

demonstration

रावला मंडी/ 365 हैड.

गांव खानूवाली में पिछले चार दिनों से पेयजल सप्लाई बाधित होने व वाटर वक्र्स के फिल्टर सही नहीं होने को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को वाटर वक्र्स में धरना लगा दिया। शाम को धरनार्थियों से वार्ता करने पहुंचे जलदायक विभाग के जेईएन प्रमोद कुमार का ग्रामीणों ने घेराव किया। कुछ दिन पूर्व वाटर वक्र्स खानूवाली की सप्लाई की 25 हॉर्स पावर की मोटर जल गई। विभाग ने उसकी जगह पर 7.5 हॉर्स पावर की मोटर लगाई। इससे गांव में टेल पर पानी पहुंचना बंद हो गया। फिल्टर भी खराब हैं। इससे लोगों को गंदा पानी पीना पड़ रहा है।

इससे गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार को राजेंद्र नाई, सरवन पूनिया, ओम करीर, कृष्ण धायल आदि के नेतृत्व में वाटर वक्र्स परिसर में अनिश्चितकालीन धरना लगा दिया। ग्रामीणों के अनुसार पिछले चार दिनों से गांव में पेयजल सप्लाई बाधित है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम धरने पर रावला जलदाय विभाग के जेईएन प्रमोद कुमार वार्ता करने पहुंचे। जेईएन ने 25 हॉर्स पावर की खराब मोटर को तुरंत सही करवाकर लगवाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक मोटर सही होकर वाटर वक्र्स में लगाई नहीं जाती व बाधित सप्लाई सुचारु नहीं चलाई जाती, तब तक धरना जारी रखा जाएगा।

अंडरब्रिज में मामूली बरसात से भरा पानी

लालगढ़ जाटान. निकटवर्ती गांव बनवाली तथा बुधरावाली में बने रेलवे अंडरब्रिज मंगलवार को हुई मामूली बारिश से पानी से भर गए। इससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बनवाली में बुधरावाली के पास बने चारों अंडरब्रिज पानी से पूरी तरह से भर जाते हैं। इन्हें बाद में मोटरों से खाली किया जाता है। सरकार की ओर से आमजन की सुविधा के लिए बनाए गए अंडर ब्रिज बारिश होने से दुविधा उत्पन्न करते हैं। दुपहिया वाहन तथा कार आदि वाहनों को यहां से गुजरने में बहुत परेशानी होती है तथा कई बार वाहन बीच में ही बंद हो जाते हैं। मंगलवार को रात को हुई बरसात से भी यह पूरी तरह से भर गए।

Story Loader