श्रीगंगानगर। मंच पर स्पास्टिक बच्चे पहुंचे तो
किसी ने सोचा नहीं होगा कि ये शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दे पाएंगे। क्योंकि
इनमें से कुछ बच्चों को तो सहारा देकर मंच पर लाया गया था। लेकिन, बच्चे हिंदी,
पंजाबी और अंग्रेजी गीतों पर ऎसे थिरके कि हर कोई दंग रह गया। कार्यक्रम में
उपस्थित सैकड़ों शहवासियों ने खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का हौसला
बढ़ाया। पदमपुर रोड पर सहारणवाला स्थित जुबिन स्पास्टिक होम एवं चेरिटेबल ट्रस्ट
में रविवार को ऎसा ही नजारा देखने को मिला।
"बढ़ते कदम" नामक इस कार्यक्रम में
जिसने भी इन बच्चों की प्रतिभा देखी, दांतों तले अंगुली दबा ली। कोई बच्चा बोल पाने
में असमर्थ तो कोई चलने में। कोई सुन नहीं पा रहा था तो कोई ठीक से देख नहीं पा
रहा। किसी के हाथ-पैर काम नहीं करते तो किसी का शरीर पर ठीक से नियंत्रण नहीं। इसके
बावजूद स्पास्टिक बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को बांधे रखा। इन बच्चों ने ऑल
इज वैल..., सर पे हिमालय का छत्र है..., मुझे माफ करना ओम साई राम..., सुनो गौर से
दुनिया वालो... आदि गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियां दीं।
दिखाई आजादी की
कहानी
कार्यक्रम में डिसेबल बच्चों ने देशभक्ति गीत के माध्यम से देश की आजादी
की कहानी का मंचन किया। भारत माता की रक्षा के लिए जान देने वाले देशभक्तों को याद
किया गया। वहीं, अंग्रेजों की दहशत के आगे नहीं झुककर संदेश दिया कि भारत माता
की रक्षा के लिए हमें कभी पीछे नहीं हटना है।
कार्यक्रम में ये रहे
मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर आरएस जाखड़ थे। अध्यक्षता स्वामी
ब्रह्मदेव ने की। विशिष्ट अतिथि सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल थे। कार्यक्रम में संस्था
अध्यक्ष डॉ. दर्शन आहूजा, सचिव विनीता आहूजा, रमेश राजपाल, कश्मीरीलाल जसूजा, रंजन
जसूजा, शिव स्वामी, मनिंदरकौर नंदा और जुगल डूमरा सहित बड़ी संख्या में शहरवासी
शामिल हुए।