
श्रीगंगानगर.
सभापति जी, आपके कार्यकाल में यह कैसी व्यवस्था है। सफाई कर्मचारी गायब हैं। कचरे का उठाव करने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉलियां आती नहीं। हम खुद नाली से सिल्ट निकालते है ताकि गंदगी किसी तरह साफ हो। आप कुछ तो एक्शन लो।
यह कहना था वार्ड 45 के मोहल्लेवासियों का। इस वार्ड की महिलाओं ने बुधवार को नगर परिषद सभापति अजय चांडक को उनके एल ब्लॉक स्थित निजी कार्यालय में घेराव किया। इन महिलाअेां का कहना था कि कब तक गंदगी से रूबरू होते रहेंगे। पूरी व्यवस्था ही चौपट हो गई है। पहले एक ट्रैक्टर ट्रॉली कचरे का उठाव करने के लिए आती थी लेकिन अब यह व्यवस्था ठप हो चुकी है। महिलाओं का कहना था कि चार-चार दिन तक सड़क पर झाड़ू नहीं लगती। कचरा उठाव की व्यवस्था नहीं है। सफाई निरीक्षक को शिकायत करते है तो वह अपनी बेबसी दिखाता है, ऐसे में किससे गुहार लगाएं।
पड़ोसी वार्ड के कार्मिक तक नहीं आते
इस वार्ड के पार्षद शिवलाल सैन ने भी पूरी व्यवस्था चौपट होने की बात कही। पार्षद का कहना था कि पुराने कार्मिकों को वहां से हटा दिया है। जिस ट्रेक्टर ट्रॉली वाले को लगाया गया था लेकिन वह भी जवाब दे चुका र्है। पूरे वार्ड की सफाई व्यवस्था ठप है। पिछले एक महीने में गंदगी के माहौल में जीने को विवश है। उनका आरोप था कि वार्ड 46 के सफाई कर्मियों को वैकल्पिक रूप में लगाया गया था लेकिन वह भी नहीं आते है।
इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी को भी शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यहां तक कि आपको भी इस समस्या से अवगत कराया गया था लेकिन एक्शन तक नहीं लिया गया है। अब मोहल्ले की जागरूक महिलाअेां के साथ आपके पास आने को मजबूर हुए है। इस पर वार्ड 46 पार्षद किशन चौहान का कहना था हमने कभी भी कार्मिकों को बेगार काम लेने से इनकार नहीं किया है, हमारे वार्ड से यदि कार्मिक चले जाएंगे तो सफाई व्यवस्था कौन करेगा।
अब होगा कचरे का उठाव, एक दिन छोड़ सफाई
सफाई ठेके की प्रक्रिया पूरी होती तब तक एक दिन छोड़कर सफाई कार्य अन्य वार्डों से कार्मिक बुलाकर करवाएंगे। लेकिन कचरे का उठाव रोजाना सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक होगा। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह को पाबंद भी किया। अगले बीस दिन की समस्या है, उसके बाद ठेका प्रक्रिया पूरी होने के बाद सफाई कर्मियों की संख्या में कोई कटौती नहीं की जाएगी।
-अजय चांडक, सभापति, नगरपरिषद।
Published on:
03 May 2018 07:23 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
