31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

ऐसा क्या हुआ कि एकाएक सरकारी मेडिकल कॉलेज में बढ़ी सरर्मियां

What happened that all of a sudden the excitement increased in the Government Medical College- इन्टर्नशीप करने आए एक साथ नब्बे विदेशी चिकित्सा स्नातक  

Google source verification

श्रीगंगानगर। राजस्थान मेडिकल कौसिंल के निर्देश पर जिला मुख्यालय पर सरकारी मेडिकल कॉलेज में विदेशी चिकित्सा स्नात्तको को ईन्टर्नशीप कराने के लिए ज्वाइनिंग की प्रक्रिया हो गई। इस कॉलेज में पिछले दोनों में ज्वाइनिंग की प्रक्रिया के दौरान नब्बे चिकित्सा स्नात्तक पहुंचे। जबकि छह स्नातक पहले ही ज्वाइनिंग कर चुके है। इन इन्टर्नशीप करने वाले छात्र छात्राओं को यहां जिला चिकित्सालय में रोगियों के उपचार और सर्जरी के गुर सीखने का मौका मिलेगा। करीब बारह महीने की समय अवधि बितानी पड़ेगी।

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/pm-modi-will-inaugurate-government-medical-college-8222334/

सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डा. बीएल चोपड़ा ने बताया कि पहले आठ में से छह विदेशी चिकित्सा स्नातकों ने ईँन्टर्नशीप करने के लिए ज्वाइन किया किया था। अब राजस्थान मेडिकल कौसिंल ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट लाइसेंसिंग रेगुलेशन के संबंध में वित्तीय वर्ष 2023-2024 में विदेशी चिकित्सा स्नातकों को ईँन्टर्नशीप कराने के लिए मेडिकल कॉलेजों में सीट आवंटित करने के निर्देश दिए गए। इस आदेश की पालना में यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज में बुधवार को 27 अभ्यार्थी और गुरुवार को 63 अभ्यार्थी पहुंचे। इन दोनों दिन कुल नब्बे छात्र-छात्राओं ने ईँन्टर्नशीप के लिए ज्वाइनिंग किया है। इससे पहले आठ सीटों में छह स्टूडेंट्स ईँन्टर्नशीप के लिए आ चुके है। कुल मिलाकर अब तक 96 स्टूडेंट्स आ चुके है।

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/pm-modi-will-inaugurate-government-medical-college-8222334/


सरकारी मेडिकल कॉलेज में पिछले चौबीस घंटों से चहल पहल खूब रही। पिछले साल इस कॉलेज में एक सौ एमबीबीएस स्टूडेंटस आने से कॉलेज में पढ़ाई की शुरूआत हुई थी। इसके बाद अब इन इन्टर्नशीप करने वाले छात्र छात्राओं के ज्वाइनिंग कराने का तांता लगा रहा। इस कॉलेज परिसर में सुबह से लेकर शाम तक इन युवा चिकित्सकों के साथ उनके अभिभावक भी पहुंचे। दस्तावेज के कोरम पूरा कराने के लिए प्रिंसीपल चोपड़ा की अगुवाई में कई चिकित्सकों की टीम को लगाया गया था। संबंधित छात्र-छात्रा के शैक्षिक दस्तावेज , एमबीबीएस की डिग्री, आधार कार्ड, शपथ पत्र आदि दस्तावेज जमा किए गए। विदित रहे कि राजस्थान मेडिकल कॉलेज ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट लाइसेंसिंग रेगुलेशन के तहत प्रत्येक सरकारी मेडिकल कॉलेज में ऐसे इन्टर्नशीप करने के संबंध में अलग अलग सीटें आवंटित की है।
https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/dream-of-government-medical-college-fulfilled-in-sriganganagar-7909980/


विदित रहे कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने 18 नवंबर 2021 को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (विदेशी चिकित्सा स्नातक लाइसेंसधारी) विनियम, 2021 को प्रकाशित किया था। इसमें पंजीकरण और विदेशी चिकित्सा स्नातकों को मान्यता देने के मानदंडों से संबंधित है। इसमें कोई भी विदेशी चिकित्सा स्नातक भारत में तब तक प्रैक्टिस नहीं करेगा, जब तक उसे स्थायी रजिस्ट्रेशन नहीं दिया जाता। विदेशी चिकित्सा स्नातक को रजिस्ट्रेशन के लिए कम से कम 54 महीने के पाठ्यक्रम वाली डिग्री और 12 महीने की इंटर्नशिप जरूरी है। यह विनियम उन विदेशी मेडिकल स्नातकों पर लागू नहीं होगा, जिन्होंने इन एक्ट के लागू होने से पहले विदेशी मेडिकल डिग्री या प्राथमिक योग्यता हासिल कर ली है।