27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

बाजार में गेहूं की फसल में 150 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी

स्टॉक करने वाले व्यापारियों और आटा मिलों ने शुरू की गेहूं खरीद

Google source verification

स्टॉक करने वाले व्यापारियों और आटा मिलों ने शुरू की गेहूं खरीद
बाजार में गेहूं की फसल में 150 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी

श्रीगंगानगर. स्टॉक करने वाले व्यापारियों और आटा मिल्स ने अब गेहूं की खरीद कर स्टॉक करना शुरू कर दिया है। इस कारण बाजार में अचानक ही गेहूं दड़ा के मूल्य में 125 से 150 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी सा गई है। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2115 रुपए प्रति क्विंटल है। श्रीगंगानगर की नई धानमंडी में मंगलवार को पांच हजार क्विंटल आवक हुई।

इस बार गेहूं की गुणवत्ता व चमक फीकी है। इस कारण एफसीआइ प्रतिशत के आधार पर गेहूं की फसल में कटौती कर रहा है। अब बाजार में गेहूं की भाव में तेजी आ गई है। इसका सीधा प्रभाव भारतीय खाद्य निगम,तिलम संघ और नेफैड की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही गेहूं खरीद पर पड़ रहा है। एफसीआइ अधिकारियों का कहना है कि बाजार में गेहूं के भाव में तेजी आने से अब प्रतिदिन पांच हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद ही हो रही है। श्रीगंगानगर मंडल में अभी तक 3.75 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

पिछली बार तीन हजार रु. तक पहुंच गया था गेहूं

व्यापारियों ने बताया कि पिछली बार गेहूं के भाव में काफी तेजी आई थी। पिछली बार गेहूं के भाव तीन हजार रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए थे। इस कारण एफससीआइ को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं मिला ही नहीं और एफसीआई की झोली खाली ही रही। व्यापारियों ने ही गेहूं खरीद कर बाजार में भेजा और कुछ आटा मिलर्स ने स्टॉक किया। इस बार गेहूं का भाव सामान्य ही रहा। इस कारण भारतीय खाद्य निगम को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं मिल गया।

पिछले तीन-चार दिन से गेहूं के भाव में बाजार में करीब 150 रुपए प्रति क्विंटल तक तेजी आई है। गेहूं की खरीद स्टॉक करने वाले व्यापारी व आटा मिलर्स रहे हैं। साथ ही दक्षिण भारत से भी गेहूं की अच्छी मांग है। इस कारण बाजार में गेहूं में तेजी आई है।

-बनवारी लाल गोयल, गेहूं व्यापारी,श्रीगंगानगर

बाजार में गेहूं में तेजी आई है। इस कारण एफसीआइ व अन्य खरीद एजेसियों के पास बहुत कम गेहूं पहुंच रहा है। हालांकि श्रीगंगानगर मंडल में प्रतिदिन पांच हजार मीट्रिक टन गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है। एफसीआइ 30 जून तक खरीद करेगा।

-चौधरी अभिरीत, क्षेत्रीय मंडल प्रबंधक, एफसीआइ,श्रीगंगानगर।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़