scriptOnline Tax Payment CG: अब घर बैठे ऑनलाइन जमा कर सकेंगे टैक्स, अगस्त के महीने से मिलेगी सुविधा, जानिए डिटेल्स | Online Tax Payment CG: Pay tax online from home, facility will be available from August | Patrika News
बिलासपुर

Online Tax Payment CG: अब घर बैठे ऑनलाइन जमा कर सकेंगे टैक्स, अगस्त के महीने से मिलेगी सुविधा, जानिए डिटेल्स

Online Tax Payment CG: इस सर्विस में नए निर्माण या नई प्रॉपर्टी के पंजीयन के लिए भी आवेदन किया जा सकेगा।

बिलासपुरMay 24, 2024 / 03:37 pm

Shrishti Singh

Online Payment Tax CG - Bilaspur News

Online Tax Payment CG: नगर निगम के सभी प्रकार के टैक्स शहर के नागरिक अब घर बैठे ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। इनमें प्रापर्टी टैक्स, जल कर या फिर कॅमर्शियल, सभी प्रकार के टैक्स शामिल हैं। निगम द्वारा 15 अगस्त से यह सर्विस प्रारंभ करने की योजना है। इसके लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है और करदाताओं की वास्तविक संख्या और अन्य जानकारी के लिए सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए निगम की टीम घरों तक पहुंच रही है।

यह भी पढ़ें

Income Tax Raid: कारोबारियों के ठिकानों से 50 करोड़ की हुंडी सीज

अभी तक नगर निगम के कोई भी टैक्स के भुगतान के लिए नगर निगम कार्यालय आना पड़ता था या आरआई से संपर्क करना पड़ता था। टैक्स वसूलने वाली कंपनी स्पायरों के कर्मचारी वसूली करते हैं। ऑनलाइन सर्विस (Online Tax Payment CG) शुरू होने से ना कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ेंगे और ना ही आरआई से संपर्क करना होगा। घर बैठे लोग टैक्स जमा कर सकेंगे। इस व्यवस्था के शुरू होने से पारदर्शिता भी आएगी। किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी की आशंका नहीं रहेगी।

आईडी डालते ही मिलेगा डिटेल, कर सकेंगे नए आवेदन भी

ऑनलाइन सर्विस शुरू होने के बाद पोर्टल में करदाता द्वारा अपनी प्रॉपर्टी आईडी की इंट्री करते ही उसकी संपत्ति और टैक्स की पूरी डिटेल आ जाएगी। इसे ऑनलाइन जमा (Online Tax Payment CG) करने के बाद उन्हें पावती मिलेगी, जिसे वें प्रिंट करा सकेंगे या डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख सकेंगे। इस सर्विस में नए निर्माण या नई प्रॉपर्टी के पंजीयन के लिए भी आवेदन किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें

Income Tax Raid: टैक्स चोरी पर हुई बड़ी कार्रवाई, तीनों कारोबारियों के ठिकानों से वसूले 4 करोड़ से ज्यादा रुपए

Online Tax Payment CG: प्रापर्टी, दुकान का डाटा जुटा रहे

स्मार्ट सिटी योजना (Online Tax Payment CG) अंतर्गत पूरे शहर का जीआईएस सर्वे किया गया है, जिसमें संपत्तियों समेत अन्य तथ्यों की जानकारी जुटाई गई है। इस जीआई सर्वे के डाटा का सत्यापन के लिए निगम की टीम सभी घर और दुकान पहुंच रही है। जिसमें प्रॉपर्टी मालिक समेत अन्य जानकारी एकत्रित की जा रही है। निगम कमिश्नर अमित कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए नागरिकों से अपील की है की घर पहुंच रही टीम का सत्यापन कार्य में सहयोग करें और उन्हें सही जानकारी उपलब्ध कराएं।

Hindi News/ Bilaspur / Online Tax Payment CG: अब घर बैठे ऑनलाइन जमा कर सकेंगे टैक्स, अगस्त के महीने से मिलेगी सुविधा, जानिए डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो