
State GST Action : स्टेट जीएसटी की टीम ने मालवाहक वाहन का पीछा करते हुए दुर्ग के चंदखुरी में चल रहे अवैध गुटखा फैक्ट्री में छापा मारा। इस दौरान तलाशी में मिले इनपुट के आधार पर राजनांदगांव स्थित एक अन्य फैक्ट्री में दबिश दी। दोनों ही फैक्ट्री से लाखों रुपए का सितार, मानिकचंद ब्रांट का गुटखा और रैपर, सुपारी, तंबाखू, पैकेजिंग सामान एवं मशीन बरामद की गई है। इसका वैल्यूएशन कर टैक्स चोरी का मूल्यांकन किया जा रहा है।
जीएसटी जांच दल को चकमा देने की कोशिश
बताया जाता है कि बिना ई-वे बिल के सामानों का परिवहन करने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान पता चला कि एक संदिग्ध वाहन दुर्ग जा रही है। उसका पीछा करते हुए टीम चंदखुरी में संचालित अघोषित गुटखा फैक्ट्री तक पहुंच गई। हालांकि संदिग्ध वाहन चालक ने जीएसटी जांच दल को चकमा देने की पूरी कोशिश की और पहचान छिपाने के लिए पैकिंग मटेरियल को जला दिया।
फूडस कंपनी की आड़ में गुटखा का निर्माण
कोमल फूड्स के नाम से संचालित फैक्ट्री की आड़ लेकर गुटखा बनाया जा रहा था। तलाशी के दौरान इसके साक्ष्य मिलने के बाद फैक्ट्री संचालक से पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है। स्टेट जीएसटी के अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताहभर में टैक्स चोरी करने वाले तीन कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर 8 करोड़ रुपए का टैक्स जमा करवाया गया है। इन फर्मों में टैक्स की गड़बड़ी को एआई टूल्स द्वारा डिटेक्ट किया गया था।
Published on:
04 Mar 2024 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
