
bmc election
महाराष्ट्र में मंगलवार को बीएमसी की 227 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। इस चुनाव से महाराष्ट्र की राजनीति नया मोड़ ले सकती है, क्योंकि शिवसेना और बीजेपी 25 साल में पहली बार अलग-अलग बीएमसी का चुनाव लड़ रहे हैं। उद्योगपति अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी ने मुंबई के कोलाबा में वोट डाला।
बृहन्मुंबई महानगरपालिक के लिए मतदान सुबह साढ़े सात बजे से शुरु हो गया। इसके साथ ही महाराष्ट्र के 9 नगर निगम और 11 जिला परिषदों के लिए भी कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। तो वहीं बीएमसी चुनाव में कुल 2275 प्रत्याशी हैं। महाराष्ट्र में ठाणे, पुणे, नागपुर और नासिक समेत 10 महानगर पालिकाओं के लिए भी मतदान हो रहा है।
महानगरपालिका चुनाव में कई दिग्गजों ने अपना वोट डाला। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर के भारत महिला विद्यालय पोलिंग बूथ पर मतदान किया।
मुंबई के म्यूनिसिपल कमिश्नर अजॉय मेहता ने मुंबई के पेडर रोड पर बूथ नंबर 214 में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने महालक्ष्मी (पश्चिम) के पोलिंग बूथ नंबर 214 पर अपना वोट डाला।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी ने शिवाजी पार्क इलाके के पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे आदित्य और पत्नी के साथ मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके के मतदान केंद्र पर वोट डाला।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ ही महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस की साख भी बीएमसी चुनाव में दांव पर है। 2012 के चुनाव में बीजेपी-शिवसेना ने एक साथ चुनाव लड़ा था। शिवसेना को 75 और बीजेपी को 31 सीटें मिली थीं, जबकि 2007 में शिवसेना को 84 और बीजेपी को 28 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
हाल के दिनों में शिवसेना ने लगातार मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि बीएमसी चुनाव के नतीजों से महाराष्ट्र की राजनीति नई करवट ले सकती है। गौरतलब है कि शिवसेना पहले ही कह चुकी है कि महाराष्ट्र की देवेंद्र फड़नवीस सरकार नोटिस पीरियड पर चल रही है। इस चुनाव के नतीजे 23 फरवरी को आएंगे।
Published on:
21 Feb 2017 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allराज्य
ट्रेंडिंग
