scriptबेहद शातिर निकला ये अपराधी, धारण कर लिया था औरत का रूप, पूछताछ के बाद पुलिस भी हैरान | Jodhpur Police arrested a member of 0029 gang | Patrika News
जोधपुर

बेहद शातिर निकला ये अपराधी, धारण कर लिया था औरत का रूप, पूछताछ के बाद पुलिस भी हैरान

Rajasthan News: आरोपी रविन्द्र उर्फ रवि खीचड़ ने पूछताछ में बताया कि उसने अपनी पहचान छुपाने तथा गिरफ्तारी से बचने के लिए कुछ समय तक औरतों के कपड़े पहन कर फरारी काटी।

जोधपुरApr 23, 2024 / 02:50 pm

Rakesh Mishra

तस्करी के एक प्रकरण में ईनामी घोषित होने के बाद रविन्द्र उर्फ रवि खीचड़ को पुलिस से बचने के लिए पुरूष से औरत के लिबास में आना पड़ा और औरतों की तरह ही रहने लगा, लेकिन डेढ़ साल की फरारी काटने के बाद आखिर पुलिस की गिरफ्त में आ गया। रविन्द्र उर्फ रवि खीवड़ ने पुलिस से बचने के लिए अपने लिबास बदलने का खुलासा किया है। इससे पुलिस भी हैरत में पड़ गई।
गौरतलब है कि जिला पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पूर्व अपराधियों के धरपकड़ अभियान को तेज करते हुए जिला पुलिस ने 0029 गैंग के सदस्य व पांच हजार के ईनामी अपराधी रविन्द्र उर्फ रवि खीचड़ को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी रविन्द्र एमडी सप्लाई के मामले में गत डेढ़ साल से फरार चल रहा था। जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि जिले में वांछित आरोपियों के विरुद्ध लंबित प्रकरणों में धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को 13.50 ग्राम अवैध एमडी सप्लायर वांछित पांच हजार रुपए के इनामी व 0029 गैग का सदस्य रविन्द्र उर्फ रवि खीचड़ निवासी मुलराज नगर थाना लोहावट जिला फलोदी को गिरफतार किया है। आरोपी की गिरफतारी पर पांच हजार रुपए का ईनाम जारी हो रखा है।

मुखबिर की सूचना से गिरफ्तारी

जिला पुलिस के डीएसटी टीम प्रभारी हैड कांस्टेबल प्रदीप ने बताया कि टीम साथी कांस्टेबल हितेश को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एनडीपीएस एक्ट थाना लोहावट मे 13.50 ग्राम अवैध एमडीएमए सप्लायर रविन्द्र खीचड़ अपनी एसयूवी लेकर आज रात को मोरिया से अपने घर की तरफ आएगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रमसिह व वृत्ताधिकारी लोहावट शंकरलाल के निर्देशन में डीएसटी प्रभारी प्रदीप हैड कांस्टेबल मय टीम महिपाल पुलिस थाना लोहावट मय जाब्ता व दलपतसिह थानाधिकारी भोजासर मय जाब्ता ने मोरिया से लोहावट रोड पर नाकाबंदी शुरू की।

गाड़ी पेड़ों से टकराई

नाकाबंदी के दौरान पुलिस को देखकर वाहन वापिस मोड़कर भगाने लगा, लेकिन गाड़ी असन्तुलित होकर बाड़ व पेड़ों से टकरा गई, जिससे गाड़ी हल्की क्षतिग्रस्त होकर बंद हो गई। गाड़ी में से रविन्द्र उर्फ रवि खीचड़ नीचे उतर कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर आरोपी रविन्द्र उर्फ रवि खीचड़ दस्तयाब किया। आरोपी रविन्द्र उर्फ रवि खीचड़ 0029 गैग का सक्रिय सदस्य है। जो अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है। प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी दलपतसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी भोजासर द्वारा मुलजिम रविन्द्र उर्फ रवि खीचड़ को गिरफतार कर अवैध एमडीएमए परिवहन, व खरीद फरोख्त के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।

औरतों के कपड़े पहन काटी फरारी

आरोपी रविन्द्र उर्फ रवि खीचड़ ने पूछताछ में बताया कि उसने अपनी पहचान छुपाने तथा गिरफ्तारी से बचने के लिए कुछ समय तक औरतों के कपड़े पहन कर फरारी काटी। पुलिस के अनुसार आरोपी रविन्द्र उर्फ रवि खीचड़ आला दर्जे का बदमाश है। उसके विरुद्ध डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, मादक पदार्थों की तस्करी के कुल पांच मुकदमे थाना फलोदी, लोहावट, भोजासर व मतोड़ा में दर्ज हैं। उक्त कार्यवाही थानाधिकारी भोजासर दलपतसिह उनि., डीएसटी प्रभारी प्रदीप, महिपाल थाना लोहावट, चोखाराम थाना भोजासर, डीएसटी टीम हितेश (विशेष भूमिका), गिरराजसिंह, चैखाराम, सहीराम, भगवानाराम, महेन्द्र उज्वल, देवाराम, मोहनराम, रामुराम, रामेश्वर, सहीराम, ओमप्रकाश की रही।

Hindi News/ Jodhpur / बेहद शातिर निकला ये अपराधी, धारण कर लिया था औरत का रूप, पूछताछ के बाद पुलिस भी हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो