
MSBSHSE HSC 12th Results : महाराष्ट्र में कक्षा 12वीं (HSC Exam Result 2024) की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार आज (21 मई) दोपहर खत्म हो गया। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। इस साल 12वीं में 93.37 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
महाराष्ट्र बोर्ड के मुताबिक, इस साल एचएससी का रिजल्ट 93.37 फीसदी रहा है। महाराष्ट्र के नौ डिवीजनो- मुंबई, पुणे, अमरावती, औरंगाबाद, नागपुर, लातूर, नासिक, कोंकण और कोल्हापुर में कुल 14 लाख 23 हजार 970 छात्रों ने बारहवीं की बोर्ड परीक्षा दी थी। जिसमें 13 लाख 29 हजार 684 छात्र पास हुए।
इस बार भी कोंकण डिविजन का परिणाम सबसे बेहतर रहा है। कोंकण डिविजन 97.51 फीसदी रिजल्ट के साथ टॉप पर रहा है। जबकि मुंबई डिविजन 91.95 फीसदी के साथ सबसे नीचे है। इसके अलावा, नासिक डिविजन में 94.71 फीसदी, पुणे डिविजन में 94.44 फीसदी, कोल्हापुर डिविजन में 94.24 फीसदी, छत्रपति संभाजीनगर डिविजन में 94.08 फीसदी, अमरावती डिविजन में 93 फीसदी, लातूर डिविजन में 92.36 फीसदी, नागपुर डिविजन में 92.12 फीसदी परिणाम रहा है।
हर बार की तरह इस बार भी एचएससी बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों ने एक बार फिर से लड़कों को पछाड़ दिया है। इस बार 95.44 फीसदी लड़कियों ने परीक्षा पास की है। जबकि लड़कों का रिजल्ट प्रतिशत 91.60 फीसदी रहा है। हालांकि, इस साल भी महाराष्ट्र बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की गई है।
महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की थी। महाराष्ट्र बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट छात्र आधिकारिक वेबसाइट- mahresult.nic.in और results.gov.in पर जाकर देख सकते है। छात्र अपना रिजल्ट डिजिलॉकर digilocker.gov.in (results.digilocker.gov.in) से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Updated on:
21 May 2024 02:18 pm
Published on:
21 May 2024 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
