8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बड़ी सौगात! प्रदेश के पहले नक्सलमुक्त गांव बड़े सेट्टी के लिए 1.10 करोड़ मंजूर, डिप्टी CM शर्मा ने कही ये बात

CG News: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने सुकमा जिले का दौरा करते हुए जनप्रतिनिधियों की बैठक ली और राज्य की प्रथम माओवाद मुक्त पंचायत ‘बड़े सेट्टी’ में 1 करोड़ 10 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की।

2 min read
Google source verification
बड़ी सौगात! प्रदेश के पहले नक्सलमुक्त गांव बड़े सेट्टी के लिए 1.10 करोड़ मंजूर, डिप्टी CM शर्मा ने कही ये बात

CG News: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने सुकमा जिले का दौरा करते हुए जनप्रतिनिधियों की बैठक ली और राज्य की प्रथम माओवाद मुक्त पंचायत ‘बड़े सेट्टी’ में 1 करोड़ 10 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने ग्रामवासियों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र में स्थायी शांति और खुशहाली की दिशा में मिलकर काम करने का आग्रह किया।

बैठक में उपमुख्यमंत्री ने कहा, ’’माओवाद से मुक्ति केवल सुरक्षा बलों से नहीं, बल्कि जनसहभागिता से ही संभव है।’’ उन्होंने कहा कि यदि किसी पंचायत में कोई भटका हुआ व्यक्ति है, तो उसे समझा-बुझाकर पुनर्वास के लिए प्रेरित करें। ऐसे व्यक्ति को मुआवजा, व्यावसायिक प्रशिक्षण और कानूनी संरक्षण दिया जाएगा। भविष्य में उसके पूर्व मामलों को भी माफ किया जाएगा ताकि वह मुख्यधारा में लौट सके।

कार्यक्रम में आईजी पी. सुंदरराज, कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, डीएफओ अक्षय भोंसले, एएसपी उमेश गुप्ता, राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी, नगरपालिका अध्यक्ष हूंगाराम मरकाम, धनीराम बारसे, कोरसा सन्नू, अरुण सिंह भदोरिया, नूपुर वैदिक, विश्वराज सिंह चौहान समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजजन और अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े: CG News: जहां नक्‍सल‍ियों ने बैंक लूटने की कोश‍िश की थी, अब वहीं खुली नई बैंक शाखा, सीधे 12 गांवों को मिलेगा फायदा

क्षेत्रों में केवल आदिवासी ही सरपंच व अध्यक्ष

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि पेसा कानून के तहत आने वाले पंचायत क्षेत्रों में केवल आदिवासी ही सरपंच और अध्यक्ष बन सकते हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को रायपुर आमंत्रित करते हुए कहा कि वे राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और अपने क्षेत्र में बेहतर काम करें। प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने क्षेत्र में माओवाद के खात्मे को लेकर सरकार के प्रयासों की सराहना की और जनप्रतिनिधियों से एकजुट होकर विकास कार्यों में भागीदारी की अपील की।

सुकमा प्रीमियर लीग आयोजित करने के निर्देश

बैठक में जनप्रतिनिधियों की मांग पर उपमुख्यमंत्री ने सभी पंचायतों को क्रिकेट किट वितरित करने की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने ‘सुकमा प्रीमियर लीग (एसपीएल)’ के नाम से पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए। उन्होंने कहा कि खेलों से युवाओं को जोड़ने से उनमें आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का विकास होगा।