22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुकमा प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आगाज़, पहले मैच में राइजिंग स्टार्स ने स्पार्टन्स को दी मात

शनिवार को जिला मुख्यालय के खेल मैदान में सुकमा के कवासी फ्रेंड्स मल्टीपर्पज सोसायटी द्वारा सुकमा प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के मुख्य आथित्य में हुआ।

2 min read
Google source verification
.

सुकमा प्रीमियर लीग

Sukma Premere League: शनिवार को जिला मुख्यालय के खेल मैदान में सुकमा के कवासी फ्रेंड्स मल्टीपर्पज सोसायटी द्वारा सुकमा प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के मुख्य आथित्य में हुआ।

लगातार हो रहे इस आयोजन का श्रेय सुकमा के युवाओं को जाता है जिनके अथक प्रयास से यह आयोजन सुकमा नगरवासियों को देखने को मिल रहा है। उद्धघाटन मैच की टॉस प्रकिया के दौरान कलेक्टर हरिस एस की गेंदबाजी में जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने क्रिकेट का आनंद लिया। उद्घाटन कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, जीव जंतु बोर्ड के सदस्य करण देव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष शेख सज्जार, नगर पालिका उपाध्यक्ष आयशा हुसैन,जिला पंचायत सदस्य राजू राम नाग, जनपद अध्यक्ष देवली बाई नाग, रम्मू राठी, जनपद उपाध्यक्ष नाजिम खान, धर्मेंद्र चौहान, माड़वी देवा, पार्षद शेख गुलाम, जिला खेल अधिकारी विरुपाक्ष पुराणिक व अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि जीवन में खेल का अहम महत्व हैं और जब भी खेल का आयोजन होता हैं उस दौरान सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता हैं। यह लगातार तीसरा वर्ष हैं जब यह आयोजन हो रहा हैं और आयोजन समिति को इसके लिए बधाई और टूर्नामेंट अच्छी तरह से पूर्ण हो इसके लिए शुभकामनाएं।

कलेक्टर हरीश एस ने कहा कि एसपीएल के आयोजन के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की गई हैं इसके आयोजन समिति को बधाई। एसपीएल जैसा आयोजन अच्छा प्लेटफार्म हैं युवा खिलाड़ियों के लिए, सभी जगह के खिलाड़ी सुकमा में आकर खेल रहें हैं यह गर्व की बात हैं।

नपा अध्यक्ष राजू साहू ने कहा मंत्री कवासी लखमा का हमेशा से यह प्रयास रहता हैं कि सुकमा में कुछ न कुछ आयोजन होना चाहिए इसी का नतीजा हैं कि कुछ दिन पहले यहां राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम हुआ और आज पुन: एसपीएल का आयोजन हो रहा हैं। सुकमा विकास के रास्ते पर अग्रसर हैं और यहां बदलाव की बयार दिख रही हैं। कवासी फ्रेंड्स मल्टीपर्पज सोसायटी के अध्यक्ष तरुण बारठ ने बताया कि कल का पहला मैच सीएसके वर्सेज ट्राइबल योद्धा के मध्य होना है वहीं दूसरा मैच केकेआर वर्सेज डीएस ब्लास्टर के मध्य होगा।

पहले मैच में राइजिंग स्टार्स ने स्पार्टन्स को 8 विकटो से हराया
पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पार्टन्स की टीम ने लगातार विकेट खोते हुए राइजिंग स्टार्स को 97 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार्स की टीम ने तौफीक के 35 रनों की धुआंधार पारी के बदौलत मात्र 8 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर लिया।