
24 Naxals, including 12 women, surrender in Chhattisgarh
रायपुर. Naxal News: छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के समक्ष सुकमा में नौ महिलाओं समेत कम से कम 44 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, 43 कैडर के निचले पायदान से हैं। इसमें दो दो लाख रुपए के दो इनामी मड़कम दुला व मड़कम धुरवा ने भी समर्पण किया।
सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी 44 नक्सली किस्ताराम, भेजेजी और चिंतानलार इलाकों में सक्रिय थे। नक्सलियों का कहना है कि वे खोखली माओवादी विचारधारा से निराश हैं।
उन्होंने कहा कि वे लोग राज्य सरकार के नक्सल पुनर्वास कार्यक्रम से प्रभावित थे, जिसे 'पुना नारकोम' कहा जाता है, जिसका अर्थ है नई सुबह। सीआरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि राज्य में तैनात केंद्रीय बलों ने स्थानीय आबादी के लिए स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण जैसी कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की है।
अक्टूबर 2021 में नौ महिलाओं समेत 43 हार्डकोर नक्सलियों ने सुकमा में सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया था। ये आतंकवादी चिंतागुफा और तोंगपाल के उग्रवाद के गढ़ में सक्रिय थे और चेतना न्याय मंच जैसे माओवादी संगठनों के सदस्य थे। उनमें से एक पर 1 लाख रुपये का इनाम भी था।
सीआरपीएफ के अधिकारियों ने आगे दावा किया कि नक्सलियों का नेतृत्व और विचारधारा से मोहभंग हो गया था और वे मुख्यधारा में लौटना चाहते थे। नई योजना के तहत अब तक कम से कम 335 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।
इस मौके पर एसपी सुनील शर्मा, कमांडेंट 150 बटालियन राजेश यादव, एएसपी नक्सल ऑप्स आंजनेय वाष्र्णेय, एएसपी ओम चंदेल, विजय सिंह राजपूत, निशांत पाठक उपस्थित थे। एसपी सुनील शर्मा ने कहा कि अभियान से प्रभावित होकर इन्होंने समर्पण किया है। इन्हें पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएं प्रदान किया जाएगा।
Published on:
02 Jan 2022 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
