7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Education : 12वीं पास विद्यार्थियों को मिल रहा स्कालरशिप, ऐसे करना होगा अप्लाई, जानिए पूरी डिटेल्स

CG Education News : मैट्रिक छात्रवृत्ति 12वी से उच्चतर के आवेदक छात्रों को मिल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
हाईटेक कमरे के नवीकरण के लिए एक करोड़ रु.

हाईटेक कमरे के नवीकरण के लिए एक करोड़ रु.

सुकमा। CG Education News : छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, उनके लिए शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 12वी से उच्चतर के आवेदन पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट पर ऑनलाईन किया जाएगा।।

यह भी पढ़ें : चंद पैसों के लिए दोस्त को उतारा मौत के घाट, हत्या कर दलदल में फेंकी लाश, इलाके में सनसनी

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) 22 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 22 सितम्बर से 25 अक्टूबर और सेंक्षन ऑर्डर लॉक करने की अंतिम तिथि 22 सितम्बर से 30 अक्टूबर तक निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : हैदराबाद में बन रहा कांग्रेस का खास प्लान, CM बघेल हुए रवाना, मीडिया से की बात, कहा— पीएम मोदी फिर झूठ परोसकर चले गए..

उक्त तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2023-24 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जावेगा एवं ड्राफ्ट प्रपोजल अथवा सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे। छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जा रहा है। विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि सुनिश्चित करें।