31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त, इस मामले में अधिकारियों को नोटिस जारी

CG Election 2025: सुकमा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत एवं निकाय निर्वाचन 2025 के लिए प्रथम प्रशिक्षण हुआ। जिसमें अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने कलेक्टर ने निर्देश दिए।

2 min read
Google source verification
CG Election 2025

CG Election 2025: आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों और नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेश ध्रुव के निर्देशन में मतदान अधिकारियों एवं सेक्टर अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 और 25 जनवरी 2025 को आयोजित किया जा रहा।

CG Election 2025: अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

प्रशिक्षण में कुल 55 सेक्टर अधिकारी और 938 मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना था, लेकिन 29 मतदान अधिकारी और 3 सेक्टर अधिकारी अनुपस्थित रहे। कलेक्टर देवेश ध्रुव ने प्रशिक्षण का जायजा लिया और अनुपस्थित अधिकारियों पर सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करें।

प्रशिक्षण दो पाली में चुनाव संबंधी कार्यों की बारीक जानकारी दी गई। द्वितीय पाली के समापन के बाद सेक्टर अधिकारियों और मतदान अधिकारियों की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के परिणाम में 21 सेक्टर अधिकारी और 435 मतदान अधिकारी अनुत्तीर्ण पाए गए।

इस पर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी प्रशिक्षण सत्र में इनकी समझ बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। प्रशिक्षण के दूसरे दिन, राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के अवसर पर सभी मतदान अधिकारियों और सेक्टर अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रशिक्षण पुन: आरंभ होगा। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: CG Election 2025: त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, जीत के लिए दिए टिप्स

त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरी निकाय चुनाव 2025 के लिए आयोजित

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुत्तीर्ण अधिकारी कर्मचारियों में सेक्टर अधिकारी उमा शंकर तिवारी, पीठासीन अधिकारी राखी टावरी, एस.पी.नर्मदा, जयमाला, कु. मधु भगत, जयराम पोयाम, मदनसिंह मौर्य, भगवती देशमुख, दिनानाथ बघेल, हुंगाराम बारसे, मो. रफीक, संतराम सिवाना, इन्द्राणी सुना। मतदान अधिकारी क्रमश: रामबती पोटाई, ममता सिंह , अंशुमाला देवांगन, एस. कुंजाम ,गीता कोमरे , ललित कुमार ठाकुर, जानकी जुर्री, मुन्नालाल बघेल, इंदु सलाम, पुनीतराम टंडन, गजेन्द्र पुनेम शामिल है।

चुनाव संबंधी जिम्मेदारी को गंभीरता से करें

CG Election 2025: कलेक्टर देवेश ध्रुव ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और सफल बनाने के लिए मतदान और सेक्टर अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी अधिकारियों से अपनी चुनाव संबंधित जिम्मेदारी को गंभीरता से निर्वहन करने को कहा।

Story Loader