7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Naxal News: 30 आत्मसमर्पित नक्सली बने राज मिस्त्री, मुख्यधारा से जुड़ने का मिला अवसर

CG Naxal News: अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की सकारात्मक पहलें अन्य सक्रिय नक्सलियों को भी हथियार छोड़ने और मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित करेंगी।

2 min read
Google source verification
शांति स्थापना की दिशा में सार्थक प्रयास (Photo source- Patrika)

शांति स्थापना की दिशा में सार्थक प्रयास (Photo source- Patrika)

CG Naxal News: नक्सल पुनर्वास नीति के तहत जिले में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 30 आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज मिस्त्री का प्रशिक्षण दिया गया। इस पहल का उद्देश्य हिंसा का मार्ग छोड़ चुके युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद शुक्रवार को सभी लाभार्थियों को पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने प्रमाण पत्र प्रदान किया।

CG Naxal News: प्रति आशा की झलक साफ नजर आई…

गौरतलब है कि राज्य सरकार की नक्सल पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों को सुरक्षित पुनर्वास केंद्रों में रखकर उन्हें विभिन्न ट्रेड में कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस योजना का उद्देश्य है कि पूर्व नक्सलियों को सम्मानजनक आजीविका के साधन मिलें और वे समाज की मुख्यधारा में लौट सकें। इस अभिनव कार्यक्रम लाइवलीहुड कॉलेज तथा आरसेटी के सहयोग से क्रियान्वित किया गया।

यह भी पढ़ें: CG Naxal News: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, IED ब्लास्ट में शामिल नक्सल सहयोगी चढ़ा पुलिस के हत्थे

प्रमाण पत्र वितरण समारोह में युवाओं के चेहरों पर आत्मविश्वास और भविष्य के प्रति आशा की झलक साफ नजर आई। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे इन युवाओं के लिए राज मिस्त्री की तकनीकी जानकारी भविष्य में रोजगार का सशक्त माध्यम बनेगा। अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की सकारात्मक पहलें अन्य सक्रिय नक्सलियों को भी हथियार छोड़ने और मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित करेंगी।

प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र से जागी उम्मीदें

CG Naxal News: प्रशिक्षण के बाद एसपी किरण चव्हाण द्वारा सभी 30 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक प्रशिक्षण नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। उम्मीद है कि ये सभी युवा समाज में सकारात्मक योगदान देंगे और स्थायी शांति की स्थापना में सहायक बनेंगे। सुकमा जिला प्रशासन की यह पहल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति, विकास और सामाजिक पुनर्वास की दिशा में एक प्रेरणास्पद कदम के रूप में सामने आई है।