
CG Naxal News: सुकमा जिले में नवीन कैंप गोमगुडा की स्थापना के बाद चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत रविवार को जिला बल, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा, सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने गोमगुड़ा क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान टीम ने ग्राम गोमगुड़ा में माओवादी विरोधी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों द्वारा बनाए गए 10-15 फीट ऊंचे 05 माओवादी स्मारकों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई माओवादी संगठन के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे सुरक्षा अभियानों का हिस्सा है, जो क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है। टीम की यह सफलता नक्सलियों के खिलाफ कड़ा संदेश देती है और इलाके में माओवादियों की उपस्थिति को कमजोर करती है।
CG Naxal News: पिछले 5 सालों में के नक्सल प्रभावित इलाकों में 289 फारवर्ड आपरेटिंग पोस्ट सुरक्षाबलों के बने हैं और 11 कैंप और बन रहे हैंं। यानी ये तादात 300 पर पहुंच जाएगी। इसके अलावा कैंप को आधुनिक वाहनों और हथियारों से लैस किया गया है।
कुल मिलाकर कोशिश यही है कि जवानों को नुकसान कम से कम हो। कैंप के ऊपर नेट लगाए गए हैं। एंटी माइंस वेहिकल तैनात किए गए हैं। 150 बिस्तर का अस्पताल बनाया गया है। मकसद यही है कि जवानों को नुकसान कम हो।
Published on:
23 Dec 2024 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
