
लॉकडाउन में आपदा को बना रहे अवसर: नक्सली पीएलजीए में कर रहे स्कूली छात्र-छात्राओं की भर्ती
सुकमा. जिले के धुर नक्सल इलाके में बुधवार को नक्सलियों ने पिता और उसके पुत्र का अपहरण कर लिया है। अपहरण किये गए लोगों का नाम चैतन और उत्तम बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने मामले की पुष्टी की है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात नक्सली ग्रामीण के घर पहुंचे और उसे उसके बेटे के साथ बंधक बनाकर अपने साथ ले गए। ऐसा माना जा रहा है कि नक्सलियों के भय से परिवार के सदस्यों ने अब तक इस मामले में मामले शिकायत दर्ज नहीं करवायी है।
पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा का कहना है कि मंगलवार रात में 6-7 नक्सली ग्रामीण वेषभूषा में चैतन के घर पहुंचे और घर में सो रहे दोनों लोगों को घर के बाहर बुलाया। जैसे ही दोनों घर के बाहर आए नक्सली दोनों का अपहरण कर उन्हें अपने साथ ले गए। पुलिस उन्हें ढूंढने का प्रयास कर रही है।
Updated on:
04 Dec 2019 03:44 pm
Published on:
04 Dec 2019 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
