13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुकमा

हिड़मा के गांव में बेटी को CRPF ने दी विदाई, नेग दिया फिर ग्रामीणों के साथ थिरकाए कदम… देखें Video

Sukma Jawans Dancing Video: सुकमा और बीजापुर जिले की सरहद पर नक्सली लीडर हिड़मा के गांव में शादी के बाद एक बेटी की विदाई का वीडियो सामने आया है।

Google source verification

Sukma News: कभी नक्सलियों का गढ़ रहे छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में अब जवानों की कड़ी मेहनत से बदलाव और जवानों के प्रति ग्रामीणों का विश्वास बढ़ता दिखाई दे रहा है। इसी बीच सुकमा और बीजापुर जिले की सरहद पर नक्सली लीडर हिड़मा के गांव में शादी के बाद एक बेटी की विदाई का वीडियो सामने आया है। परिवार के साथ बेटी CRPF कैंप पहुंची, अफसर और जवानों से मिली। पैर छुए, जवान और अफसरों ने भाई बनकर उसे विदाई दी। नजर उतारी और जमकर थिरके।

दरअसल, ये विदाई इसलिए भी खास है क्योंकि देश के सबसे बड़े खूंखार नक्सलियों में से एक माड़वी हिड़मा का यह गांव है। देवा बारसे भी यहीं का रहने वाला है। सालभर पहले तक इस गांव में नक्सलियों की हुकूमत चलती थी। सर्चिंग के दौरान जब भी जवान इस गांव में आते या फिर आस-पास के इलाके में पहुंचते थे तो ग्रामीण उन्हें देखकर भाग जाया करते थे, छिप जाते थे।