30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CRPF के जवानों ने 228 बटालियन के K9 रोलो का किया अंतिम संस्कार, देखें Photo..

CG News: सुकमा जिले में सीआरपीएफ के जवानों ने 228 बटालियन के के9 रोलो का अंतिम संस्कार किया। 2 वर्षीय रोलो को 27 अप्रैल 2025 को मृत घोषित कर दिया गया था, जिसकी मौत का कारण 200 मधुमक्खियों के डंक के बाद एनाफिलेक्टिक शॉक बताया गया था।

2 min read
Google source verification
CRPF के जवानों ने 228 बटालियन के K9 रोलो का किया अंतिम संस्कार, देखें Photo..

CG News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ के जवानों ने 228 बटालियन के के9 रोलो का अंतिम संस्कार किया। 2 वर्षीय रोलो को 27 अप्रैल 2025 को मृत घोषित कर दिया गया था, जिसकी मौत का कारण 200 मधुमक्खियों के डंक के बाद एनाफिलेक्टिक शॉक बताया गया था।

CRPF के जवानों ने 228 बटालियन के K9 रोलो का किया अंतिम संस्कार, देखें Photo..

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर करेगुट्टा हिल्स में एक विशेष ऑपरेशन के दौरान ड्यूटी से लौटते समय रोलो और उसके हैंडलर पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया था।

CRPF के जवानों ने 228 बटालियन के K9 रोलो का किया अंतिम संस्कार, देखें Photo..

रोलो को उसकी बहादुरी के लिए CRPF के महानिदेशक ने मरणोपरांत कॉमेंडेशन मेडल से सम्मानित किया है। इस दौरान सीआरपीएफ के अफसर ने कहा कि रोलो की भूमिका अमूल्य थी। वह हर मायने में एक सच्ची सिपाही थी।

CRPF के जवानों ने 228 बटालियन के K9 रोलो का किया अंतिम संस्कार, देखें Photo..

बता दें कि रोलो की मौत मधुमक्खियों के हमले में हुई। रोलो एक बेल्जियन मेलिनोइस ब्रीड का डॉग था। वह छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर तैनात था। वो विस्फोटकों का पता लगाने और गश्त करने में माहिर था। CRPF ने उसे पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी।