
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का तांडव! BSNL केबल लाइन का कार्य कर रहे कर्मचारियों को पीटा, वाहन को किया आग के हवाले
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बीते कुछ समय में बढ़ी नक्सली गतिविधियों ने सुरक्षा बलों की चिंता बढ़ा दी है। सुकमा जिले के कोन्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंडा-गोल्लापल्ली मार्ग पर नक्सलियों के द्वारा बीएसएनल केबल लाइन कार्य करने वाले कर्मचारियों के साथ मारपीट कर वाहन को आग के हवाले कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों के द्वारा केबल लाइन के मोबाइल नेटवर्क सुरक्षाबलों के कैम्पों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। जिसको लेकर नक्सलियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए इन कर्मचारियों पर अपनी गुस्सा उतारा। जबकि इस इलाके के ग्रामीणों को नेटवर्क सुविधा गांव तक उपलब्ध हो इसके लिए केयर बीएसएनल की कर्मचारी कार्य कर रहे थे लेकिन नक्सली नहीं चाहते हैं कि गांव में नेटवर्क पहुंचे और उनके ग्रामीणों को नेट कनेक्टिविटी का लाभ मिल सके इस वजह से कहीं ना कहीं नक्सलियों ने अपना गुस्सा बीएसएनएल कर्मचारियों पर उतारा है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत माहौल हैं ताकि इन इलाकों में पहुंचने वाले अन्य कर्मचारी भी में अब भय का वातावरण रहेगा। वहीं बीएसएनएल एसडीओ धनवीर देवांगन, बक्सी पटेल, संजय सिंह को नक्सलियों ने बेदम पिटाई किया गया है।
बोलेरो वाहन को किया आग के हवाले
नक्सलियों ने बोलेरो वाहन को आग के हवाले कर दिया गया है वही बताया जा रहा है कि इलाके में बीएसएनएल ठेकेदार के द्वारा बीएसएनल केबल लाइन से संबंधित कार्य कराया जा रहा था जिससे नाराज नक्सलियों ने बीएसएनएल ठेकेदार वाहन को आग के हवाले कर दिया गया, साथ ही इन कर्मचारियों को जमकर पिटाई की एवं सभी कर्मचारियों का कोन्टा सामुदायिक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
कोन्टा एसडीओपी रोहित शुक्ला ने बताया कि बंडा गोल्लापल्ली मार्ग में बीएसएनएल केबल लाइन का कार्य किया जा रहा था, इस दौरान नक्सलियों के द्वारा बोलेरो वाहन को आग लगाने की सहित तीन कर्मचारियों के साथ जमकर पिटाई की गई। उन्होंने बताया कि करीब 50 की संख्या में नक्सली पहुंचकर इन कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई है। संबंधित कार्य की सूचना पुलिस विभाग को नहीं दी गई थी।
Published on:
01 Mar 2023 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
