Naxal Terror : नक्सलियों ने उपसरपंच का किया अपहरण, सर्व आदिवासी समाज ने की रिहाई की मांग
सुकमाPublished: Jun 28, 2023 05:01:15 pm
Naxal Terror : सुकमा. छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में नक्सलियों ने नापाक करतूतों को अंजाम दिया है।


Naxal Terror : नक्सलियों ने उपसरपंच का किया अपहरण, सर्व आदिवासी समाज ने की रिहाई की मांग
Naxal Terror : सुकमा. छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में नक्सलियों ने नापाक करतूतों को अंजाम दिया है। जिले बुरकापाल में नक्सलियों ने उपसरपंच का अपहरण कर लिया है। हालांकि अभी तक स्थानीय पुलिस ने मामले की पुष्टि नहीं की है। (chhattisgarh news) इधर सर्व आदिवासी समाज ने अपहरण की जानकारी दी है।