22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुकमा ब्रेकिंग. मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने फिर दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट

देर शाम गांव के दो लोगों पर मुखबिरी का आरोप लगाते उतारा मौत के घाट

less than 1 minute read
Google source verification
sukma naxal

सुकमा ब्रेकिंग. मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने फिर दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट

सुकमा. सुकमा से नक्सलियों की कारयराना करतूतों की खबर फिर सामने आ रही है। सुकमा के किस्टारम में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उन्हें मौत के घाट उतार दिया है। कल शाम हुए इस वारदात की पुष्टि एएसपी शलभ सिन्हा ने कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले के किस्टारम थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कारीगुंडम गांव में कल देर शाम नक्सली अचानक गांव में आ धमके, पोडियम मुन्ना और काको लच्छू को उनके घर से बाहर निकालकर बेवजह पीटने लगे

पुछने पर कहा मुखबिरी करते है ये
बेवजह पीटता देख घर वालों ने पुछा तो बताया गया कि, ये दोनों नक्सलियों की मुखबिरी पुुलिस को करते है। और पीटते पीटते जब उनका मन नहीं भरा तो गोली मार मौत के घाट उतार दिया।

सरपंच ने की लिखित शिकायत
जैसे ही घटना की खबर सरपंच को लगी तो उन्होनें सुकमा जिले में एसपी को लिखित रूप से इस घटना की जानकारी दी। किस्टारम थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को अपने अंडर में लेते हुए सुचना सुकमा एएसपी शलभ सिन्हा को दी।