
नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य में लगे दो वाहनों को किया आग के हवाले
Sukma Naxalism : जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में पुल निर्माण के कार्य में लगे दो वाहन को नक्सलियों आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल के जवानों घटना स्थल के लिए रवाना हुए है। मामला सुकमा जिले का है।
जानकारी के अनुसार, चिंतलनार थाना क्षेत्र(Chintalnar police station area) में पुल निर्माण के कार्य मे लगे नक्सलियों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। वहीं उक्त दोनों वाहन वापसी आने के दौरान नक्सलियों(Naxalites) ने चिंतलनार से 2 किलोमीटर दूर आगजानी के घटना को अंजाम दिया है। सड़क निर्माण कार्य(road construction work) मे लगे एक ट्रैक्टर व एक पिकअप वाहन को नक्सलियों के आग हवाले कर दिया।
इलाके में फैली दहशत
बताया जा रहा है कि चिंतलनार और कोत्तागुड़ा(Chintalnar and Kottaguda) के बीच पुल निर्माण का कार्य चल रहा था। वहीँ, इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का व्याप्त है। इलाके में लगातार कैम्प(Police Camp) खुलने से नक्सली(Naxali)बैक फुट पर देखे जा रहे थे। लेकिन इस प्रकार की घटना को अंजाम देकर नक्सली अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे है। फिलहाल, इस घटना की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Published on:
21 Jan 2023 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
