19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Breaking: नक्सलियों ने जमकर मचाया उत्पात, पुल निर्माण कार्य में लगे दो वाहनों को किया आग के हवाले, देखें Video

Sukma Naxalism : चिंतलनार थाना क्षेत्र(Chintalnar police station area) में पुल निर्माण के कार्य मे लगे नक्सलियों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का व्याप्त है। इलाके में लगातार कैम्प(Police Camp) खुलने से नक्सली(Naxali)बैक फुट पर देखे जा रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य में लगे दो वाहनों को किया आग के हवाले

नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य में लगे दो वाहनों को किया आग के हवाले

Sukma Naxalism : जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में पुल निर्माण के कार्य में लगे दो वाहन को नक्सलियों आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल के जवानों घटना स्थल के लिए रवाना हुए है। मामला सुकमा जिले का है।

जानकारी के अनुसार, चिंतलनार थाना क्षेत्र(Chintalnar police station area) में पुल निर्माण के कार्य मे लगे नक्सलियों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। वहीं उक्त दोनों वाहन वापसी आने के दौरान नक्सलियों(Naxalites) ने चिंतलनार से 2 किलोमीटर दूर आगजानी के घटना को अंजाम दिया है। सड़क निर्माण कार्य(road construction work) मे लगे एक ट्रैक्टर व एक पिकअप वाहन को नक्सलियों के आग हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें: कार में नीली बत्ती लगाकर सायरन बजाते हुए निकलते थे शातिर चोर, फिर पुलिस ने इन्हें पकड़ने अपनाई ये तरकीब...

इलाके में फैली दहशत
बताया जा रहा है कि चिंतलनार और कोत्तागुड़ा(Chintalnar and Kottaguda) के बीच पुल निर्माण का कार्य चल रहा था। वहीँ, इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का व्याप्त है। इलाके में लगातार कैम्प(Police Camp) खुलने से नक्सली(Naxali)बैक फुट पर देखे जा रहे थे। लेकिन इस प्रकार की घटना को अंजाम देकर नक्सली अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे है। फिलहाल, इस घटना की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।