
A celebration
सुकमा. जिला मुख्यालय सहित छिंदगढ़ तोंगपाल दोरनापाल और कोंटा में भाजपाइयों ने पंडित दीनदयाल की जन्म दिन शताब्दी धूम धाम से मनाई।
रविवार को दीनदयाल उपाध्याय का जन्म शताब्दी का कार्यक्रम कम्युनिटी हॉल सुकमा और छिंदगढ़ मे संपन्न किया गया । भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज देव के द्वारा मां भारती व पं. दीनदयाल उपाध्याय जी एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के छाया चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण लाइव टेलीकस्ट का प्रसारण कार्यकर्ताओ दिखाया गया।
इस दौरान मनोज देव ने कहा कि पंडित दीनदयाल के सपनों को हम सबको पूरा करना है वो देश से गरीबी मिटाना चाहते थे ।देश की एकता अखण्डता के साथ सभी धर्मों में भाईचारा हो इसके लिए लोगो में जारूकता लाते थे।हम सब को मिलकर पंडित दीनदयाल के सपनों का भारत बनाना हैं।
भाजपा जिला महामंत्री हूँगाराम ने कहा कि आज भाजपा की केंद्र और राज्य में सरकार हैं यह पंडित दिनदयाल की मेहनत और मार्गदर्शन का परिणाम हैं ।पंडित दीनदयाल चाहते थे हर गरीब का पक्का मकान हो ।देश से गरीबी मिटे इसी लिए आज देश व राज्य की सरकारे गरीबो के हितों की योजनाए बना रही ।आने वाला भारत पंडित दिन दयाल के सपनों का भारत होगा ।इस दौरान
विवेक यादव, दिलीप पेद्ददी एचन्नाराम मरकाम, लक्ष्मी बाइर्, एरामदेव नाग, पार्वती प्रधानी,गोविन्द सेठिया,सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Published on:
25 Sept 2016 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
