30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जस्टिस लोया की मौत की हो न्यायिक जांच, अधिवक्ताओं ने उठाई मांग

जस्टिस बृज गोपाल हरिकृष्ण लोया की संदिग्ध मौत मामले का सच सामने लाने की की मांग उठाते हुए सुल्तानपुर में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया।

2 min read
Google source verification
justice loya

सुलतानपुर. जस्टिस बृज गोपाल हरिकृष्ण लोया की संदिग्ध मौत मामले का सच सामने लाने की की मांग उठाते हुए सुल्तानपुर में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। गुजरात के सोहराबुद्दीन हत्याकांड की सुनवाई कर रहे जस्टिस लोया की संदिग्ध हालातों में नागपुर में मौत हो गई थी। जस्टिस लोया की मौत के मामले की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।

यह भी पढें - भाजपा का झंडा लगी कार से शोहदे ने की लड़कियों से छेड़खानी

यह भी पढें - वंदे मातरम पर बसपा का नया रुख, भाजपा की राह पर माया

वकीलों ने किया प्रदर्शन

बुधवार को अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि जस्टिस लोया के मौत मामले की न्यायिक या किसी सक्षम एजेंसी से जांच कराई जाए जिससे पूरा सच सामने आ सके। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता रिजवान अहमद, अभयराज यादव, श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, रामबालक यादव, शकील खान, धनीराम पांडेय, शफीक अहमद, आमरीन हाशमी, राजेश मौर्य, संतोष तिवारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढें - वरुण गांधी का बड़ा हमला - महिलाओं से पुलिसवाले करते हैं रेप और...

यह भी पढें - बोले वरुण गांधी - किसान करते रहे ख़ुदकुशी, नेता बढ़ाते रहे वेतन

मामले के खुलासे की मांग

इसके साथ ही वकीलों ने बुधवार एक बैठक की, जिसमें पूरे मामले के खुलासे की मांग की गई। अधिवक्ताओं ने कहा कि जिस समय जस्टिस लोया की मौत हुई उस समय वे केंद्रीय जांच ब्यूरो के विशेष जज थे। वे सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस की सुनवाई कर रहे थे। बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति से मामले का संज्ञान लेकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई है।

यह भी पढें - इंटर के स्टूडेंट ने बनाया अनोखा डिवाइस, कार एक्सीडेंट रोकने में मिलेगी मदद

यह भी पढें - यूपी कैबिनेट के निर्णय, वक्फ अधिकरण का गठन तो स्टार्टअप नीति को मंजूरी

Story Loader