30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटर के स्टूडेंट ने बनाया अनोखा डिवाइस, कार एक्सीडेंट रोकने में मिलेगी मदद

इंटरमीडिएट के एक छात्र ने कार चालकों के लिए अनोखा सेफ्टी डिवाइस तैयार किया है।

2 min read
Google source verification
sultanpur news

सुलतानपुर. इंटरमीडिएट के एक छात्र ने कार चालकों के लिए अनोखा सेफ्टी डिवाइस तैयार किया है। आदर्श ने ऐसा उपकरण तैयार किया है जिससे सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। आदर्श ने अपने इस डिवाइस को पेटेंट कराने तैयारी शुरू कर दी है।

गेट खुला होने पर कार हो जाएगी बंद

हर रोज सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या को कम करने के मकसद से सुल्तानपुर के 12वीं के एक छात्र आदर्श ने 'स्‍मार्ट सीट बेल्‍ट' तैयार किया है। कार में इस डिवाइस के लग जाने के बाद बिना सीट बेल्ट लगाये और बिना गेट बंद किये कार स्टार्ट नहीं होगी। इसके साथ ही किसी आपात स्थिति में चलती गाड़ी का गेट खुल जाने पर कार अपने आप बंद हो जायेगी। आदर्श का कहना है कि इस उपकरण को किसी भी तरह के कार में लगाया जा सकेगा। आदर्श का मानना है कि इस डिवाइस के उपयोग से सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले जनहानि को रोकने में मदद मिलेगी।

मौत की ख़बरों के बाद शुरू किया डिवाइस बनाना

आदर्श सुल्‍तानपुर जिले के विवेकानंद नगर स्‍थित सरस्‍वती विद्या मंदिर के 12वीं का छात्र है। मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्‍लुक रखने वाले आदर्श को साइंस एंड टेक्‍नॉलॉजी में कई प्रतियोगिताएं जीत चुका है। आदर्श का कहना है कि सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों की खबरें से वह दुखी जो जाता था और उसने इन घटनाओं को कम करने के मकसद से इस प्रकार के नए डिवाइस को तैयार करने की कोशिश शुरू की।

पीएम और सीएम से चाहता है मदद

आदर्श चाहता हिअ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उसके उपकरण को देखें और पेटेंट कराने में मदद करें। आदर्श के मुताबिक दो महीने की मेहनत के बाद यह डिवाइस तैयार हो सकीय है। इसकी लागत 7 से 8 हजार रुपए है। आदर्श के पिता कौशल तिवारी चाहते हैं कि इस तकनीक को सरकार अपने स्तर पर परखे जिससे कार बनाने वाली कम्पनियां इस डिवाइस का प्रयोग कर सकें।

Story Loader