30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधिवेशन में शिक्षकों की भागीदारी बढ़ाने को आगे आया शिक्षक संघ

23 अप्रैल को होना है चुनाव।  

2 min read
Google source verification
Teachers Union came

सुल्तानपुर. शिक्षकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए अब उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ आगे आया है। इसके लिए बेला, बबुरी आदि न्याय पंचायत में शाला सिद्धि फार्म के प्रशिक्षण के दौरन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के कुडवार इकाई के 23 अप्रैल सोमवार के प्रस्तावित त्रैवार्षिक अधिवेशन/ चुनाव कार्यक्रम की तैयारियों व शिक्षकों के सांघिक भागीदारी के निमित्त उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई कुडवार के निवर्तमान अध्यक्ष एवं प्रत्याशी निजाम खान ने न्याय पंचायत एवं ब्लॉक के शिक्षकों से भारी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर सांघिक समर्थन का आह्वान ज्ञापित किया है।
निजाम खान ने जनपद में गतिमान ब्लाक इकाइयों के चुनाव प्रक्रिया का उल्लेख करते हुये बताया कि जनपद के हर ब्लॉक में त्रैवार्षिक अधिवेशन हो रहे हैं जिसमें शिक्षकों की भावनानुरूप उनके मध्य से शिक्षक हितों को समर्पित श्रेष्ठ नेतृत्व व उनके सहयोगियों की टीम का बिना किसी विवाद से आपसी सहमति/ मनोनयन के माध्यम से लोकतंत्र के सर्वोच्च रीति के अनुरूप ब्लॉक इकाइयों के गठन का क्रम गतिमान है। इसी क्रम में आगामी 23 अप्रैल को कुडवार ब्लॉक में भी उपरोक्त रीति व प्रक्रिया अनुसार त्रैवार्षिक अधिवेशन आप की भारी उपस्थिति में सम्पन्न कराने का प्रयास गतिमान है।
निजाम खान ने ब्लॉक इकाई कुडवार की तरफ से शिक्षक समाज से वादा किया है कि हमारी इकाई आप के मान सम्मान के हितार्थ हमेशा संघर्षशील रहेगी। ऐसे में आपकी उपस्थिति हमारे मनोबल को बढ़ाने व हमे ऊर्जा प्रदान करने का कार्य करेंगी।
शिक्षकों की जानकारी के लिए ब्लाक मंत्री बृजेश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रदेश स्तर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ और उसकी जनपदीय इकाइयां संरक्षक लल्लन मिश्र एवं प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में शिक्षक हितों की झंडाबरदार है, जिसको परिषदीय शिक्षकों के हितार्थ डिप्टी रजिस्ट्रार चिटफंड सोसाइटी लखनऊ से 2020 तक की मान्यता प्राप्त है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एक कालजयी संस्था है, जो शिक्षक हितों की सुरक्षा एवं सम्मान को लेकर हमेशा संघर्षशील रहती है।

Story Loader