DFO suspended by CM: विधानसभावार भ्रमण पर निकले सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने तीसरे दिन किसानों से रिश्वत लेने वाले पटवारी के अलावा गोठान निर्माण (Gothan Construction) में लापरवाही बरतने वाले डीएफओ, प्रभारी डीएफओ व रेंजर पर हुए नाराज (Angry), कहा- जो जिम्मेदार होगा वह सस्पेंड होगा
प्रतापपुर. DFO suspended by CM: भेंट मुलाकात अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्रों के भ्रमण पर निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक्शन में नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रघुनाथनगर में एक पटवारी द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत मिलने पर उसे तत्काल सस्पेंड कर दिया। वहीं गोविंदपुर में भी बड़ी कार्रवाई करते हुए आवर्ती चराई गोठान निर्माण में लापरवाही बरतने वाले सूरजपुर के डीएफओ (DFO), पूर्व प्रभारी डीएफओ व घुई रेंजर (Ranger) को निलंबित कर दिया। इस दौरान सीएम डीएफओ व रेंजर पर काफी नाराज नजर आए, उन्होंने कहा कि शासन जनता व किसानों के लिए योजना बनाती है, आप लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया है, जो भी जिम्मेदार होगा, वह सस्पेंड होगा। इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री कुसमी नगर पंचायत सीएमओ व जल संसाधन विभाग के ईई को निलंबित कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने गोविंदपुर में क्षेत्र के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने माता राजमोहिनी समाधि स्थल परिसर में गेट निर्माण, सौंदर्यीकरण और अहाता निर्माण के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इसी प्रकार झरिया ज्वाला देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण, 33/11 केवी सबस्टेशन की स्थापना की घोषणा की। विद्युत उप केन्द्र की स्थापना से आस-पास के 95 गांवों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री ने हाथी की समस्या से निपटने के लिए इस क्षेत्र के 11 गांवों में 33 जगहों पर सोलर लाइट लगाने, गोविंदपुर में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोलने, 11 नंबर चौकी से रमकोला मार्ग निर्माण की घोषणा की।
ग्रामीणों की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने गोविंदपुर में आवर्ती चराई गोठान निर्माण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के निलंबित कर दिया। उन्होंने सूरजपुर डीएफओ मनीष कश्यप, पूर्व प्रभारी डीएफओ बीएस भगत व घुई रेंजर एस संस्कृति वारले को निलंबित कर दिया। इस दौरान वे डीएफओ व रेंजर की लापरवाही पर गुस्से में नजर आए। उन्होंने कहा कि शासन जनता व किसानों के लिए योजना बनाती है, आप लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया है, जो भी जिम्मेदार होगा, वह सस्पेंड होगा।
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने गोविंदपुर की आंगनबाड़ी का निरीक्षण भी किया। आंगनबाड़ी में वे बच्चों से मिले और बच्चों को अपने हाथों से टॉफी वितरित की। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका से आंगनबाड़ी के संचालन के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री ने उनसे बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार और आंगनबाड़ी को नियमित खोलने के संबंध में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं
1. गोविंदपुर में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा
2. माता राजमोहिनी समाधि स्थल के सौंदर्यीकरण हेतु 50 लाख की घोषणा’
3. झरिया ज्वाला देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा
4.गोविंदपुर में 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन की स्थापना
5. हाथी की समस्या से निपटने11 गांवों में 33 जगहों पर सोलर लाइट
6. 11 नंबर चौकी से रमकोला मार्ग निर्माण की घोषणा’