24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरपंच-सचिव का सहयोग करें तो होगा गांवों का विकास

कलेक्टर व सीईओ ने ग्राम पंचायत पालकों व सेक्टर अधिकारियों को अपने कर्तव्यों को पूरी जिम्मेदारी से करने कहा निर्वहन

2 min read
Google source verification

image

Pranayraj rana

Apr 24, 2016

Meeting

Meeting

सूरजपुर.
कलेक्टर जीआर चुरेन्द्र एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रजत बंसल द्वारा जनपद पंचायत के सभाकक्ष में ग्राम पंचायत पालकों एवं संबंधित सेक्टर अधिकारियों को अपने दायित्वों एवं कार्यों को पूर्ण रूप से विस्तार करने की समझाइश दी गई।


इससे पहले एसके तिवारी स्वच्छता प्रभारी, डॉ. एमके पांडेय एवं सीईओ जनपद पंचायत सूरजपुर अनिल अग्निहोत्री द्वारा ग्राम पंचायत पालकों को उनके दायित्वों को पूर्ण करने की जानकारी दी गई। जिला पंचायत सीईओ रजत बंसल द्वारा 17 बिन्दुओं पर ग्राम पंचायत पालकों को पंच, ग्राम न्याय समिति, सरपंच एवं सचिव के साथ मिलकर ग्राम विकास में सहयोग करने का निर्देश दिया गया।


कलेक्टर चुरेन्द्र द्वारा जल, जंगल जमीन के संरक्षण के विषय पर कुआं, डबरी, हैंडपम्प के पास टैंक का निर्माण एवं पौधरोपण करने की सलाह दी गई। कलेक्टर ने बताया कि पेंशन योजना का एकीकरण किया गया है जिसमें प्रत्येक पेंशन धारी 300 सौ रुपए प्रतिमाह एवं 80 वर्ष से उपर के पेंशनधारियों को 600 रुपए प्रतिमाह दिये जाने का प्रावधान है एवं माह अपै्रल तक समस्त पेंशनधारियों का पेंशन भुगतान किया जा चुका है।


उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत पालक कार्य में ग्राम पंचायत का सहयोग प्रदान करें ताकि लोक सुराज अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायतें ग्राम पंचायत से संबंधित न हो। कलेक्टर ने कहा कि मनरेगा के तहत समस्त मजदूरों के भुगतान की कार्यवाही जारी है।


जिला पंचायत सीईओ एवं कलेक्टर ने कहा कि समस्त ग्राम पंचायत पालक अधिकारियों से यह आशा है कि एक वर्ष के अन्दर जनपद पंचायत सूरजपुर को स्वच्छ बनाने में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।


शासकीय भवनों की हो सजावट

प्रशिक्षण में स्वच्छता अभियान पर भी जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र, सामुदायिक भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र, समस्त प्राथमिक, मिडिल स्कूल भवनों की पुताई एवं रंग रोगन तथा सजावट की जाये। नालियों एवं कचरों की सफाई सामूहिक रूप से श्रमदान से पूर्ण किया जाए।

ये भी पढ़ें

image