
लीबिया के सैन्य प्रमुख की मौत (फोटो- @ibrahimtmajed)
plane crash in turkey: तुर्किये में बड़ा विमान हादसा हुआ है। इस हादसे में लीबिया के सैन्य प्रमुख मुहम्मद अली अहमद अल हद्दात समेत 7 लोगों की मौत हुई है। लीबियाई पीएम दबीबे ने सैन्य प्रमुख के हादसे में मारे जाने की पुष्टि की है। यह हादसा उस समय हुआ जब मंगलवार शाम लीबियाई प्रतिनिधि मंडल तुर्किये की राजधानी अंकारा से वापस अपने देश लौट रहा था। लीबियाई प्रधानमंत्री दबीबा ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए गहरी संवेदना भी व्यक्त की है।
लीबियाई पीएम दबीबा ने कहा कि सैन्य प्रमुख, चार अन्य अधिकारियों और तीन चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा एक निजी विमान राजधानी अंकारा से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि तकनीकी खराबी आने के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
घटना को लेकर तुर्किये के अधिकारियों ने बताया कि लीबियाई प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उच्च स्तरीय रक्षा वार्ता के लिए अंकारा में था। इससे पहले के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया था कि लीबियाई मिलिट्री चीफ और चार अन्य लोगों को ले जा रहे फाल्कन-50 श्रेणी के निजी जेट का मलबा अंकारा के पास बरामद कर लिया गया है। हालांकि, बाद में लीबिया के प्रधानमंत्री ने सभी के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि कर दी।
तुर्किये के गृह मंत्री ने कहा कि लीबियाई सैन्य प्रमुख के विमान ने मंगलवार शाम करीब 8:30 बजे अंकारा के एसेनबोगा एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। करीब 40 मिनट बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल का विमान से संपर्क टूट गया। इससे पहले विमान ने अंकारा के दक्षिण में स्थित हायमाना जिले के पास इमरजेंसी लैंडिंग का सिग्नल भेजा था।
Updated on:
24 Dec 2025 07:20 am
Published on:
24 Dec 2025 06:34 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
