25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

plane crash in turkey: साल के अंत में फिर हुआ प्लेन क्रैश, लीबिया के सैन्य प्रमुख सहित 7 की दर्दनाक मौत, PM ने दी जानकारी

plane crash in turkey: लीबिया के सैन्य प्रमुख मुहम्मद अली अहमद अल हद्दात की विमान हादसे में मौत हो गई। लीबियाई पीएम ने उनकी मौत की पुष्टि की है। अली अहमद अंकारा से लौट रहे थे।

2 min read
Google source verification
Libyan military chief dies

लीबिया के सैन्य प्रमुख की मौत (फोटो- @ibrahimtmajed)

plane crash in turkey: तुर्किये में बड़ा विमान हादसा हुआ है। इस हादसे में लीबिया के सैन्य प्रमुख मुहम्मद अली अहमद अल हद्दात समेत 7 लोगों की मौत हुई है। लीबियाई पीएम दबीबे ने सैन्य प्रमुख के हादसे में मारे जाने की पुष्टि की है। यह हादसा उस समय हुआ जब मंगलवार शाम लीबियाई प्रतिनिधि मंडल तुर्किये की राजधानी अंकारा से वापस अपने देश लौट रहा था। लीबियाई प्रधानमंत्री दबीबा ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए गहरी संवेदना भी व्यक्त की है।

तकनीकी खराबी के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त

लीबियाई पीएम दबीबा ने कहा कि सैन्य प्रमुख, चार अन्य अधिकारियों और तीन चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा एक निजी विमान राजधानी अंकारा से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि तकनीकी खराबी आने के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

घटना को लेकर तुर्किये के अधिकारियों ने बताया कि लीबियाई प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उच्च स्तरीय रक्षा वार्ता के लिए अंकारा में था। इससे पहले के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया था कि लीबियाई मिलिट्री चीफ और चार अन्य लोगों को ले जा रहे फाल्कन-50 श्रेणी के निजी जेट का मलबा अंकारा के पास बरामद कर लिया गया है। हालांकि, बाद में लीबिया के प्रधानमंत्री ने सभी के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि कर दी।

उड़ान भरने के 40 मिनट बाद टूट गया था संपर्क

तुर्किये के गृह मंत्री ने कहा कि लीबियाई सैन्य प्रमुख के विमान ने मंगलवार शाम करीब 8:30 बजे अंकारा के एसेनबोगा एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। करीब 40 मिनट बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल का विमान से संपर्क टूट गया। इससे पहले विमान ने अंकारा के दक्षिण में स्थित हायमाना जिले के पास इमरजेंसी लैंडिंग का सिग्नल भेजा था।