
1 मिनट 22 सेकंड में लगाई 21 गुलाटी
बारडोली. बारडोली के चार साल के बच्चे ने 1 मिनट 22 सेकंड में 21 बार फ्रंट रोल (गुलाटी) मारकर अनूठा रिकॉर्ड कायम किया। बच्चे की माता ने गुजरात बुक्स ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का दावा किया है।
बारडोली के शास्त्री रोड स्थित अभिराज सोसायटी निवासी नीलांश देसाई तेजी से गुलाटी लगाने में माहिर है। मात्र चार साल की उम्र में तेजी से गुलाटी लगाने की बच्चे की इस खासियत को देख माता-पिता ने उनको प्रोत्साहन देना शुरू किया। माता मानसी ने बताया कि इस तरह गुलाटी लगाने का कोई रिकॉर्ड है या नहीं इस बारे में पहले जानकारी हासिल की। ऐसा कोई रिकॉर्ड 4 साल के बच्चे के नाम पर नहीं होने की जानकारी मिलने पर अभिभावकों ने शनिवार को बारडोली के एक स्टूडियो में उसके प्रदर्शन का आयोजन किया।
आयोजन स्थल पर कैमरा के सामने बच्चे ने एक के बाद एक गुलाटी लगाना शुरू किया। 1 मिनट 22 सेकंड में उसने 21 गुलाटी लगाई। उसके इस प्रदर्शन के आधार पर अभिभावकों ने बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने का दावा किया है। माता मानसी देसाई ने बताया कि इतनी छोटी उम्र में यह उपलब्धि हासिल करना आसान नहीं है।
Published on:
20 Dec 2020 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
