
मार्च के अंत तक दौड़ेंगी 25 स्मार्ट बसें, सफर होगा आसान
सिलवासा. सिलवासा स्मार्ट सिटी में स्मार्ट बसों के संचालन में धीरे-धीेर विस्तार हो रहा है। अधिकारियों के अनुसार मार्च के अंत तक शहर से 25 स्मार्ट सिटी बसें चलने लगेंगी। वर्तमान में 10 बसें चल रही हैं। इन बसों के संचालन से जिले के अंदरूनी गांवों के अलावा दमण, वापी का सफर आसान हो गया है।
स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक बसें दमण, वापी व सरीगाम के रास्ते से दिन में 5-6 चक्कर लगा रही हैं। पहला सिलवासा से दादरा, वापी होते हुए दमण, दूसरा सिलवासा से वाया भिलाड, सरीगाम होते हुए दमण तथा तीसरा सिलवासा से दादरा होते हुए वापी तक इलेक्ट्रिक बसों का रूट निर्धारित किया गया है। यह बसें सवेरे 6.30 बजे से लेकर रात 9 बजे तक संचालित की जा रही हैं।
अधिकारियों का कहना
अधिकारियों का कहना है कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने पहले दौर में चार बस शुरू की है, इसे बढ़ाकर 25 करने का लक्ष्य है। इलेक्ट्रिक बस चालू होने से वापी, दमण, भिलाड़, सरीगाम, वलसाड तक आवागमन करने वाले लोगों का समय और खर्च में बचत होने लगी।
इलेक्ट्रिक बस की खासियत
इस बस में 25 सीेटें हैं, जिसमें दिव्यांग व्हीलचेयर के साथ बैठ में सफर कर सकते हैं। ई-बस मोनोकॉक चेसिस निर्माण, एयर सस्पेंशन इन्फ्रास्ट्रक्चर व एयर कंडीशनिंग के कारण अधिक आरामदायक है। खास बात यह है कि बस की बैटरी डिस्चार्ज होने पर दो से तीन तीन घंटे में फूल चार्ज होकर 240-250 किमी चल सकती है। अन्य बसों की तरह सुगम सड़कों पर इसे 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है। इसमें सीसीटीवी कैमरे, अग्नि सुरक्षा, आपातकालीन दरवाजे, प्राथमिक चिकित्सा, जीपीएस की व्यवस्था की गई है।
Published on:
05 Feb 2022 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
