
कीम-कोसंबा के बीच रेलवे ट्रेक के नीचे से मिट्टी बही, 37 ट्रेनें रद्द
सूरत.
कीम और कोसंबा रेलवे स्टेशन के बीच रविवार शाम को भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रेक के नीचे से मिट्टी बह गई। इससे सूरत-वडोदरा रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। नई दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को वाया उधना-जलगांव चलाया गया। वहीं सूरत स्टेशन से अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों के लिए एसटी बसों का संचालन शुरू किया गया है। पश्चिम रेलवे ने रविवार रात साढ़े आठ बजे तक 37 ट्रेनें रद्द, 26 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन तथा पांच ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया है।
सूरत समेत दक्षिण गुजरात में पिछले पांच दिनों से मूसलाधार बारिश जारी है। वडोदरा में भारी बारिश के कारण 31 जुलाई से रेल यातायात प्रभावित है। मुम्बई में भी कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। विरार-वसई रोड के बीच रविवार सुबह रेलवे ट्रेक पर पर पानी भरने से रेल यातायात बाधित हो गया। दोपहर बाद विरार-वसई रोड के डाउन लाइन से रेल परिचालन शुरू हुआ। कुछ देर बाद ही वडोदरा रेल मंडल में कीम और कोसंबा स्टेशन के बीच रेलवे किलोमीटर नं. २९१ के आसपास ट्रेक के नीचे से मिट्टी बहने के कारण फिर से रेल यातायात बाधित हो गया। शाम पांच बजे के बाद सूरत से वडोदरा की ओर कोई ट्रेन नहीं गई है।
यात्रियों को अतिरिक्त काउंटर पर फुल रिफंड
सूरत स्टेशन मैनेजर सीएम. खटीक ने बताया कि सूरत से वडोदरा के बीच रेल यातायात पूरी तरह बंद है। इसलिए शनिवार सुबह से हेल्प डेस्क शुरू की गई है जो रविवार को भी जारी है। तीन घंटे से देरी से चलने वाली ट्रेनों के यात्रियों को फुल रिफंड दिया जा रहा है। आरक्षण केन्द्र तथा करंट टिकट खिडक़ी पर दो-दो अतिरिक्त खिड़कियां शुरू की गई हैं। ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी यात्रियों को दी जा रही है।
पश्चिम रेलवे ने 37 ट्रेनें रद्द की
सूरत स्टेशन निदेशक सी. आर. गरूड़ा ने बताया कि कीम-कोसंबा के बीच रेलवे ट्रेक के नीचे मिट्टी बहने से वडोदरा की ओर जाने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस, कर्णावती एक्सप्रेस, मुम्बई-अहमदाबाद डबल डेकर एसी एक्सप्रेस, रणकपुर एक्सप्रेस सयाजी एक्सप्रेस, मुम्बई-जयपुर गणगौर एक्सप्रेस, मुम्बई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस, दादर-बीकानेर एक्सप्रेस, मुम्बई-अहमदाबाद लोकशक्ति एक्सप्रेस, सौराष्ट्र मेल, मुम्बई-वडोदरा एक्सप्रेस, वडोदरा-मुम्बई एक्सप्रेस, पोरबंदर-मुम्बई एक्सप्रेस, मुम्बई-राजकोट एक्सप्रेस, बान्द्रा-भावनगर एक्सप्रेस, मुम्बई-पोरबंदर एक्सप्रेस, अहमदाबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस, अहमदाबाद-मुम्बई गुजरात मेल, बान्द्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस, बान्द्रा-भुज एक्सप्रेस, बान्द्रा-उदयपुर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। इसके अलावा ५९४४१ मुम्बई-अहमदाबाद पैसेंजर, 19015 मुम्बई-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस, ६९१७१ सूरत-भरुच पैसेंजर, 15564 उधना-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस, 69172 भरुच-सूरत पैसेंजर, 69112 वडोदरा-सूरत पैसेंजर, 69110 वडोदरा-सूरत पैसेंजर, 69109 सूरत-वडोदरा पैसेंजर, 69111 सूरत-वडोदरा पैसेंजर, 22903 वडोदरा-भिलाड एक्सप्रेस, 22904 भिलाड-वडोदरा एक्सप्रेस भी रद्द की गई हंै।
शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनें
19016 पोरबंदर-मुम्बई एक्सप्रेस को सूरत में शॉर्ट टर्मिनेट करके 19015 मुम्बई-पोरबंदर एक्सप्रेस बनाकर सूरत से दोपहर 2.15 बजे रवाना किया गया।
12479 जोधपुर-बान्द्रा सूर्यनगरी एक्सप्रेस को दादर में शॉर्ट टर्मिनेट करके वहीं से 12480 बान्द्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस बनाकर दोपहर 3.20 बजे रवाना किया।
12489 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस को वलसाड स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट करके वहीं से 1290 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस बनाकर शाम 5.19 बजे रवाना किया।
12934 अहमदाबाद-मुम्बई कर्णावती एक्सप्रेस को वापी में शॉर्ट टर्मिनेट करके वहीं से 12933 मुम्बई-अहमदाबाद कर्णावती एक्सप्रेस बनाकर शाम 4.15 बजे रवाना किया।
19116 भुज-बान्द्रा सयाजी एक्सप्रेस को नवसारी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट करके वहीं से 19115 बान्द्रा-भुज सयाजी एक्सप्रेस बनाकर शाम 6.50 बजे रवाना किया।
12996 उदयपुर-बान्द्रा एक्सप्रेस को सूरत में शॉर्ट टर्मिनेट करके यहीं से 12995 बान्द्रा-उदयपुर एक्सप्रेस बनाकर रात 8.38 बजे रवाना किया।
रिशिड्यूल ट्रेनें
12471 मुम्बई-जम्मू स्वराज एक्सप्रेस को दो घंटे देरी से 9.55 बजे रवाना किया।
12925 बान्द्रा-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस को दो घंटे देरी से दोपहर 2 बजे रवाना किया।
22913 बान्द्रा-सहरसा हमसफर एक्सप्रेस को दो घंटे देरी से 2.55 बजे रवाना किया।
रेल मार्ग परिवर्तित करके चलाया
मुम्बई से नई दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों को वाया भेस्तान, नंदूरबार, जलगांव, भोपाल के रास्ते चलाने की व्यवस्था की गई है। इसमें 12925 बान्द्रा-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस, 12216 बान्द्रा-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, 12951 मुम्बई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12953 मुम्बई-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस, 12907 बान्द्रा-निजामुद्दीन गरीबरथ एक्सप्रेस, 19037 बान्द्रा-गोरखपुर अवध एक्सप्रेस, 12903 मुम्बई-अमृतसर गोल्डन टेम्पल मेल एक्सप्रेस शामिल हैं। वहीं 19311 पुणे-इंदौर एक्सप्रेस, 12939 पुणे-जयपुर एक्सप्रेस, 16613 राजकोट-कोयम्बटूर एक्सप्रेस, 82654 जयपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 11102 ग्वालियर-पूणे एक्सप्रेस, 12284 निजामुद्दीन-अर्नाकुलम एक्सप्रेस, 06051 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद एक्सप्रेस को वाया दौंड, मनमाड, जलगांव, सूरत चलाया गया है।
इसके अलावा 19316 इंदौर-लिंगामपल्ली एक्सप्रेस, 16507 जोधपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 11087 वेरावल-पुणे एक्सप्रेस, 12940 जयपुर-पुणे एक्सप्रेस, 17018 सिकंदराबाद-राजकोट एक्सप्रेस, 19312 इंदौर-पुणे एक्सप्रेस, 12298 पुणे-अहमदाबाद एक्सप्रेस को वाया जलगांव और 12493 पुणे-निजामुद्दीन एक्सप्रेस को दादर, भोपाल, बिना, झांसी के रास्ते से चलाया गया है। 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस सोमवार को वडोदरा, गोधरा, रतलाम, भोपाल के रास्ते चलेगी।
Published on:
04 Aug 2019 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
