21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

surat news : सरथाणा में आधे घंटे के भीतर टेम्पो से 94 हजार रुपए पार

- पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन संदिग्धों को पकड़ा

2 min read
Google source verification
surat news : सरथाणा में आधे घंटे के भीतर टेम्पो से 94 हजार रुपए पार

surat news : सरथाणा में आधे घंटे के भीतर टेम्पो से 94 हजार रुपए पार

सूरत. सरथाणा जकातनाका इलाके में आधे घंटे के भीतर एक टेम्पो से 94 हजार रुपए पार हो गए। पुलिस के मुताबिक चोरी वराछा परिमल सोसायटी निवासी दिनेश चौहाण के टेम्पो में हुई। पेशे से टेम्पो चालक पांच अक्टूबर को टेम्पो से सामान की डिलीवरी देने गए थे।

सुबह साढ़े ग्यारह बजे वे सरथाणा जकातनाका स्थित प्रभुकृपा टोबेको नाम की दुकान पर सुपारी की डिलीवरी देने गए थे। उन्होंने कलेक्सन के 94 हजार 400 रुपए टेम्पो की ड्राइविंग सीट के नीचे रखे थे। करीब आधे घंटे बाद वे डिलीवरी देकर लौटे तो सीट के नीचे रखे रुपए गायब मिले।

उन्होंने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि एक स्कूटर पर सवार होकर आए तीन जनों ने रुपए चुराए थे। दिनेश के डिलीवरी के लिए जाने के बाद दो जनें टेम्पो के पास आए। उन्होंने सीट के नीचे से रुपए निकाले और फरार हो गए।

राजस्थान के जालोर जिले के उम्मेदाबाद के मूल निवासी दिनेश ने बुधवार रात सरथाणा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। सरथाणा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी हैं।

रेकी कर उड़ाए रुपए

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी टेम्पो का पीछा कर रहे थे। वे शुरू से उनके पीछे लगे थे। उन्हें पता चल गया था कि दिनेश कलेक्शन के रुपए टेम्पो की सीट के नीचे रखता है। प्रभुकृपा टोबेको के पास उन्हें मौका मिला और रुपए चुरा कर फरार हो गए थे।