
ACPC : दक्षिण गुजरात में आर्किटेक्चर कॉलेजों की संख्या रह गई पांच
- दक्षिण गुजरात में इस साल सिर्फ 337 :
इस साल दक्षिण गुजरात में कॉलेजों की संख्या घटकर 5 पर तो गुजरात में 20 पर सिमट गई है। ACPC एडमिशन कमेटी फॉर प्रोफेशनल कोर्सेस (एसीपीसी) ने गुजरात के 20 आर्किटेक्चर कॉलेजों का सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया है। इसमें कॉलेजों में कुल सीटें, ईडब्ल्यूएस व मैनेजमेंट कोटा की सीटों के साथ कॉलेज फीस की भी सूची जारी की गई है। ADMISSION 2023 दक्षिण गुजरात की बात की जाए तो सूरत स्थित स्केट कॉलेज में 90, वीएनएसजीयू के जी.सी.पटेल विभाग में 67, भगवान महावीर में 45 और पी.पी. सवाणी में 45 सीटों को मिलाकर इस साल 337 सीटों को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया गया है। प्रवेश के लिए 14 अगस्त को मॉक राउंड होगा इसी दिन अंतिम मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा। 21 अगस्त को प्रवेश का पहला राउंड होगा, 29 अगस्त को दूसरा राउंड और इसके बाद रिक्त सीटों का चित्र स्पष्ट होगा।
- कम होते जा रहे कॉलेज :
ACPC गुजरात के इंजीनियरिंग, एमबीए-एमसीए के साथ आर्किटेक्चर कॉलेजों की हालत भी सार दर साल दयनीय होती जा रही है। गुजरात के साथ दक्षिण गुजरात की सभी आर्किटेक्चर कॉलेजों में पूरी सीटों पर प्रवेश नहीं हो रहे हैं। ADMISSION 2023 कई कॉलेजों में 10 से कम तो कई में एक भी प्रवेश नहीं होते हैं। इस कारण कई कॉलेजों को बंद करना पड़ा है। इस वजह से दक्षिण गुजरात में कॉलेजों की संख्या 5 और राज्य में 20 पर सिमट गई है।
- अधिकतर कॉलेजों की फीस 1.30 लाख से अधिक :
ACPC राज्य में सिर्फ 4 ही सरकारी कॉलेज हैँ, बाकी स्वनिर्भर कॉलेज है। जिसमें कई कॉलेजों की फीस 1 लाख 30 हजार से अधिक है। बच्चे को आर्किटेक्चर बनने के लिए अभिभावकों की जेब पर भारी बोझ पड़ने वाला है। इस साल कई कॉलेजों की फीस में बढ़ोतरी भी हुई है। वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय VNSGU ने वेसू स्थित विद्या मंदिर कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर को ताला लगा दिया है। यह कॉलेज साल 2016 में 40 सीटों के साथ शुरू हुआ था। शुरुआत के तीन साल 2016, 2017 और 2018 में इस कॉलेज में विद्यार्थियों ने प्रवेश लिए थे। इसके बाद 2019 से इस कॉलेज में विद्यार्थियों ने प्रवेश लेना बंद कर दिया। 3 सालों से इस कॉलेज में एक भी प्रवेश नहीं होने पर ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने इसे बंद करने का निर्देश दिया था। इस साल की प्रवेश सूची में इस कॉलेज का नाम नहीं है।
Published on:
14 Aug 2023 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
