
सूरत-महुआ एक्सप्रेस को दामनगर में अतिरिक्त ठहराव
पश्चिम रेलवे में सूरत से महुआ तथा वलसाड से वडनगर के बीच चलने वाली दो ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय किया गया है। इससे सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के नागरिकों को राहत मिलेगी। केंद्रीय रेलवे और कपड़ा राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने सोशियल मीडिया पर ठहराव मंजूर होने की जानकारी दी है।
रेलवे और कपड़ा राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने बताया है कि रेलवे मंत्रालय ने सूरत-महुआ एक्सप्रेस को दामनगर स्टेशन पर और वलसाड-वडनगर एक्सप्रेस को विसनगर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय किया है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन नं. 20955 सूरत-महुआ एक्सप्रेस सप्ताह में बुधवार और शुक्रवार को छोडक़र पांच दिन चलती है। यह ट्रेन सूरत से रात 10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह करीब सात बजे दामनगर और महुआ सुबह 9.20 बजे पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में 20956 महुआ-सूरत एक्सप्रेस सप्ताह में गुरुवार और शनिवार को छोडक़र पांच दिन चलती है। यह ट्रेन महुआ से शाम 7.15 बजे रवाना होकर दामनगर रात करीब 9.07 बजे और सूरत अगले दिन सुबह 6.35 बजे पहुंचेगी।
दूसरी ट्रेन 20959/20960 वलसाड-वडनगर एक्सप्रेस दैनिक चलने वाली ट्रेन है और इसे विसनगर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय किया गया है। 20959 वलसाड-वडनगर एक्सप्रेस वलसाड से प्रतिदिन सुबह 5.45 बजे रवाना होकर विसनगर दोपहर करीब 12.26 बजे और वडनगर 12.45 बजे पहुंचेगी। 20960 वडनगर-वलसाड एक्सप्रेस वडनगर से प्रतिदिन शाम 5 बजे रवाना होकर विसनगर शाम करीब 5.08 बजे और वलसाड रात 12.35 बजे पहुंचेगी। हालांकि पश्चिम रेलवे ने अभी तक दोनों ट्रेनों के ठहराव की सूचना घोषित नहीं की हैं।
Published on:
24 Jan 2023 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
