सूरत

ADMISSION 2023 : आर्किटेक्चर पर मेडिकल और कम्प्यूटर कोर्स पड़ रहे भारी !

सूरत. साल 2020 में आए कोरोना का गहरा असर गुजरात के आर्किटेक्चर कॉलेजों पर हुआ है। मेडिकल और कम्प्यूटर कोर्स आर्किटेक्चर पर भारी पड़ गया है। जिसके कारण प्रदेश में आर्किटेक्चर कॉलेज 35 से घटकर 22 रह गए हैं। VNSGU वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विवि संबद्ध वेसू स्थित आर्किटेक्चर कॉलेज बंद होने की कगार पर है।

less than 1 minute read
Jul 15, 2023
ADMISSION 2023 : आर्किटेक्चर पर मेडिकल और कम्प्यूटर कोर्स पड़ रहे भारी !

कोरोना काल के बाद विद्यार्थियों का MEDICAL मेडिकल और कम्प्यूटर बेस कोर्स के प्रति अधिक झुकाव हो गया है। इसका खामियाजा आज भी अन्य पाठ्यक्रमों को भुगतना पड़ रहा है। इसका बड़ा उदाहरण आर्किटेक्चर कोर्स है। आर्किटेक्चर Architecture में प्रवेश लेने वालों की संख्या गिर गई। हालात इतने खराब हो गए कि 12 से अधिक कॉलेज बंद होने की कगार पर आ गए। इस साल वेसू स्थित वीएनएसजीयू संबंध विद्यामंदिर आर्किटेक्चर कॉलेज को बंद करने की प्रक्रिया चल रही है। तीन साल से विद्यार्थी नहीं मिलने पर यह निर्णय किया गया है। दूसरी ओर इस साल वीएनएसजीयू की 60 सीटें प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होगी। विवि आर्किटेक्चर विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि 9 जुलाई को नाटा की परीक्षा होगी। इसका परिणाम आने के बाद 15 जुलाई के आस-पास प्रवेश एडमिशन कमेटी फॉर प्रोफेशनल कोर्स प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगी। 2020 में विवि की 30 तक सीटें भर पाई थी।

- महामारी के चलते बदला ट्रेंड :
कोरोना के कारण पढाई का ट्रेंड बदला है, इस वजह से गुजरात के 12 से अधिक कॉलेज बंद होने की कगार पर है। इस बार 22 कॉलेज ही प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे। विवि संबंध वेसू का कॉलेज भी बंद हो रहा है। सीटें भरने में विवि को कड़ी मेहनत करना पड़ सकती है। समय के साथ वापस इस कोर्स के विद्यार्थी मिलेंगे।- राजेश मेहता, आर्किटेक्चर विभागाध्यक्ष, वीएनएसजीयू VNSGU

Published on:
15 Jul 2023 07:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर